Bank Holiday December 2024: न्यू ईयर आने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। कल क्रिसमस की पूर्व संध्या से कई राज्यों में अलग-अलग 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI की लिस्ट के अनुसार 24 दिसंबर (मंगलवार) को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा और आईजॉल में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर (बुधवार) को तो क्रिसमस के चलते देशभर में नेशनल हॉलिडे है।
26 दिसंबर को आईजॉल, कोहिमा, और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
25 दिसंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 दिसंबर को आईजॉल, कोहिमा, और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर को कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 29 दिसंबर को रविवार देशभर के बैंकों का साप्ताहिक अवकाश है।
ये भी पढ़ें: कितनी दौलत छोड़ गए हैं Epigamia के Rohan Mirchandani? कंपनी में Deepika का भी लगा है पैसा
🎄✨ As we celebrate the season, please note our holiday hours: ✨🎄
---विज्ञापन---Christmas Eve: Hours may vary. Contact your local branch for details.
Christmas Day & New Year’s Day: We are closed.ATMs will remain available for your convenience.
Wishing you a joyful holiday season! pic.twitter.com/la3aNpneYd
— Pinnacle Bank (@pinnbank) December 22, 2024
हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं
जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को आईजॉल, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार इंडिया में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), और लघु वित्त बैंक (SFB) होते हैं। बता दें बैंकों में सभी राष्ट्रीय अवकाश होते हैं, इसके अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं Sriram Krishnan, जिन पर Trump ने जताया भरोसा, Elon Musk से क्या है कनेक्शन?