TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Baba Vanga 2026 Gold Price Prediction: साल 2026 में सस्‍ता या महंगा होगा सोना? बाबा वेंगा की भव‍िष्‍यवाणी

Baba Vanga 2026 Gold Price Prediction: सोने की कीमत ने इस साल 2025 में र‍िकॉर्ड ऊंचाई देखी है. अब नए साल में लोग ये जानना चाहते हैं क‍ि सोने का भाव कहां तक जा सकता है? क्‍या सोने की कीमत 2026 में ग‍िरने वाली है या सोने की कीमत अभी और बढ़ेगी?

बाबा वेंगा की भव‍िष्‍यवाणी साल 2026 में क‍ितना रह सकता है सोने का भाव

Gold Price Prediction 2026: सोने की कीमतें हर द‍िन आपको चौंका रही हैं. इस साल सोने के दाम ने नया र‍िकॉर्ड भी बनाया. ऐसे में क्‍या अगले साल यानी 2026 में भी क्‍या सोने का भाव ऊपर की ओर भागता रहेगा? लोगों के इस सवाल का जवाब बाबा वेंगा की भव‍िष्‍यवाणी में म‍िल गया है. बुल्गारिया की रहस्यवादी बाबा वेंगा की 2026 को लेकर भविष्यवाणी पूरे इंटरनेट पर पॉपुलर हो रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है क‍ि आने वाला साल अपने साथ ग्लोबल आर्थिक अन‍िश्‍च‍ितता भी लेकर आ रहा है.

हालांक‍ि सोने को हमेशा ही सेफ हेवन इंवेस्‍टमेंट माना जाता है, इसल‍िए जब हर तरफ अन‍िश्‍च‍ितता का माहौल हो तो ऐसे में न‍िवेशक सोने को सुरक्ष‍ित न‍िवेश मानते हैं. लेक‍िन ये बात भी सच है क‍ि जो लोग शादी ब्‍याह या क‍िसी और वजहों से गहनों की खरीदारी करते हैं, उनके ल‍िए ये मुश्‍क‍िल वक्‍त है. तो क्‍या सोने का भाव अभी ज‍ितना है, अगले साल वह और ज्‍यादा हो जाएगा?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : RBI ने इन 3 बैंकों को बताया सबसे सुरक्षित, नहीं है तो खुलवा लें यहां अपना खाता

---विज्ञापन---

2026 में महंगा या सस्‍ता होगा सोना, क्‍या कहती है बाबा वेंगा की भव‍िष्‍यवाणी?

अभी भारत में 10 ग्राम सोना करीब 1.30 लाख में बिक रहा है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2026 में दुनिया की इकॉनमी बहुत अस्थिर होगी. कहा जाता है कि उन्होंने एक बड़े फाइनेंशियल संकट की भविष्यवाणी की थी जो पूरे बैंकिंग सिस्टम को हिला सकता है.

अगर यह अस्थिरता होती है, तो यह इन्वेस्टर्स को सोने और चांदी जैसे सेफ जगहों की ओर ले जाएगी. पूरे इंटरनेट पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि सोने की कीमतें 25% से 40% तक बढ़ जाएंगी, क्योंकि लोग मार्केट के उतार-चढ़ाव, करेंसी के डीवैल्यूएशन और कम लिक्विडिटी से बचने के लिए पनाह लेना शुरू कर देंगे.

क्या आगे आर्थिक और प्राकृतिक रुकावटें आएंगी?

अनुमान बताते हैं कि साल 2026 में दुनिया को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. बताई गई समस्याओं में बैंकिंग सेक्टर की अस्थिरता और पूरी अर्थव्यवस्था का अस्त-व्यस्त होना शामिल है. ऐसे हालात में कीमती धातुओं की मांग पहले से ही रही है. इसलिए, अपने एसेट्स को सुरक्षित करने के इच्छुक निवेशकों की बढ़ती मांग से कीमतों में और बढ़ोतरी होगी.

बाबा वंगा का 2026 का प्रोजेक्ट ऐसी मुसीबतों के साथ भी आ रहा है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कुदरती आफतों के रूप में आने वाली हैं. अगर ऐसी मुसीबतें आती हैं, तो उनसे ग्लोबल मार्केट और पूरी इकॉनमी पर ज्‍यादा दबाव पड़ने की संभावना है.

2026 में कितना बढ़ सकता है सोने का रेट?

सोशल मीड‍िया पर एक अनुमान बहुत वायरल हो रहा है, ज‍िसके अनुसार साल 2026 में सोने की कीमतों में 25 से 40% तक का इजाफा देखा जा सकता है. इस ल‍िहाज से देखें तो सोने का भाव भारत में करीब 1.63 लाख रुपये से 1.82 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.


Topics:

---विज्ञापन---