---विज्ञापन---

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple की कमाई में 22 साल बाद गिरावट, 5 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

Apple sales fall after 22 year: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल की कमाई में 22 साल बाद गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 89.5 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 1% कम है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 3, 2023 19:55
Share :
दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple की कमाई में 22 साल बाद गिरावट: रिपोर्ट

Apple sales fall after 22 year: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple Inc.की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एप्पल ने चौथी तिमाही में ये गिरावट दर्ज की है। Apple ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 89.5 बिलियन डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल के मुकाबले 1% यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपए कम है, जब कंपनी ने 90.1 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। वहीं, कंपनी ने सितंबर की तिमाही में रिकॉर्ड राजस्व हासिल किया था। बता दें कि एप्पल कंपनी ने 22 साल बाद अपनी कमाई में गिरावट दर्ज की है।

छुट्टियों में हो सकती है कमाई में बढ़ोतरी

एक रिपोर्ट के अनुसार,  iPhone निर्माता Apple Inc. की चौथी तिमाही में इसमें गिरावट आई। कंपनी ने यह भी चेतावनी दी है कि आगामी अवकाश तिमाही में राजस्व लगभग उतना ही रहेगा जितना पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान था। वहीं, कंपनी की मुख्‍य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) लुका मेस्त्री ने कहा कि दिसंबर तिमाही का राजस्व पिछले साल के समान होगा। हालांकि, इस दिसंबर तिमाही में एक सप्ताह कम रहेगा। कंपनी मानकर चल रही की छुट्टियों की तिमाही में 5% राजस्व वृद्धि हो सकती है, जो कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए: Sensex: हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट में खरीदारी पर जोर, 350 अंक की शानदार बढ़त

Meet the world's five 'most-valuable' technology companies of 2020 - ​Apple | The Economic Times

---विज्ञापन---

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 14 की तुलना में आईफोन 15 बनाने में 16 फीसदी ज्यादा खर्च आ रहा है। ऐसे में इस मॉडल को बनाने के लिए लागत में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार, आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग कीमत 423 डॉलर (लगभग 35,200 रुपये) है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,500 रुपए) है और भारत में आईफोन 15 की कीमत 80 हजार रुपए के करीब है।

ये भी पढ़िए: 5 Feature Phones स्मार्ट फोन से नहीं हैं कम! UPI पेमेंट से लेकर जमकर चलाएं YouTube

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 03, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें