---विज्ञापन---

Air India Summer Schedule 2025: हवाई यात्रियों के लिए आया बड़ा अपडेट, आपका जानना है जरूरी

Air India summer schedule: यदि आप एयर इंडिया से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। टाटा समूह की इस एयरलाइन ने गर्मियों के मौसम के लिए अपडेट जारी किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 14, 2025 12:17
Share :

Air India Flight: गर्मियों की छुट्टियों में लोगों को घूमना बेहद पसंद होता है। कुछ देश की खूबसूरती का आनंद उठाते हैं, जबकि कुछ विदेशों की सैर करते हैं। इस मौसम में हवाई सफर करने वालों की संख्या में उछाल आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा समूह की एयर इंडिया ने बड़ा प्लान तैयार किया है। कंपनी ने कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 30 मार्च से शुरू होने वाले समर शेड्यूल के लिए विस्तार योजना बनाई है।

बढ़ेगी फ्लाइट की संख्या

एयर इंडिया दिल्ली-हीथ्रो सहित यूनाइटेड किंगडम के लिए सेवाओं का विस्तार कर रही है। यहां के लिए तीन अतिरिक्त साप्ताहिक फ्लाइट शुरू की जाएंगी, जिससे कुल उड़ानों की संख्या 21 से बढ़कर 24 हो जाएगी। इसके लिए एयरलाइन एयरबस A350-900 और एडवांस्ड बोइंग 787-9 विमानों का इस्तेमाल करेगी।

---विज्ञापन---

यहां भी होगा विस्तार

इसी तरह, अमृतसर-बर्मिंघम और अमृतसर-लंदन रूट्स पर फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी। अहमदाबाद-गैटविक रूट पर साप्ताहिक उड़ानों की संख्या तीन से बढ़कर पांच की जाएंगी। एयरलाइन की योजना गर्मी के मौसम में दिल्ली-ज्यूरिख के बीच 4 से 5 वीकली फ्लाइट उड़ाने की है। ऐसे ही दिल्ली-वियना के बीच भी 3 से 4 साप्ताहिक उड़ानें संचालित होंगी। एयर इंडिया पूर्वी एशिया में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है। बढ़ती मांग के चलते दिल्ली-सियोल (इंचियोन) के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है।

यह भी पढ़ें – PM Modi-Donald Trump Meet के भारत के लिए क्या मायने? कैसे दोनों देशों के व्यापार पर असर

---विज्ञापन---

बड़े विमान से उड़ान

एयरलाइन ने बताया है कि दिल्ली-हांगकांग मार्ग को भी अपग्रेड किया जाएगा। एयरबस A321 की जगह इस रूट पर ज्यादा बड़े बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को उतारा जाएगा, जो सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगा। वहीं, दिल्ली और नैरोबी के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या को तीन से बढ़ाकर चार किया जाएगा।

अपग्रेड हो रहे विमान

एयरलाइन का कहना है कि नैरोबॉडी विमान का आधुनिकीकरण 2025 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है। बोइंग 787 को अप्रैल में रेट्रोफिट से गुजारा जाएगा। इस दौरान, विमान में नई सीटें और एडवांस्ड एंटरटेनमेंट सिस्टम लगाए जाएंगे। अपग्रेड होने के बाद यह विमान अक्टूबर से वापस सर्विस में लौट आएगा। इसके बाद, बाकी के विमानों को एक-एक करके अपग्रेड किया जाएगा।

ये फ्लाइट निलंबित

वहीं, एयरलाइन कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने वाली है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि रेट्रोफिट प्रोग्राम और फ्लीट की उपलब्धता में अस्थायी कमी के परिणामस्वरूप, एयर इंडिया 30 मार्च से 13 सितंबर 2025 तक अपनी नॉन-स्टॉप मुंबई-मेलबर्न सेवा को सस्पेंड कर देगी। एयरलाइन 30 मार्च 2025 से अगली सूचना तक नॉन-स्टॉप कोच्चि-लंदन गैटविक रूट फ्लाइट को भी निलंबित करेगी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 14, 2025 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें