TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Aaj Ka Mandi Bhav: सरसों, मूंग और चना के नए रेट आए सामने, देखें- क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा

Aaj Ka Mandi Bhav: जैसे लोगों में हर दिन पेट्रोल-डीजल के बदलते दामों को जानने की इच्छा रहती है, वैसे ही मंडी में सरसों, मूंग और चना आदि के नए दामों को जानने के लिए भी लोग सक्रिय रहते हैं। हम देशभर की मंडियों में सरसों से लेकर मूंग तक और ग्वार से लेकर गेहूं […]

Aaj Ka Mandi Bhav: जैसे लोगों में हर दिन पेट्रोल-डीजल के बदलते दामों को जानने की इच्छा रहती है, वैसे ही मंडी में सरसों, मूंग और चना आदि के नए दामों को जानने के लिए भी लोग सक्रिय रहते हैं। हम देशभर की मंडियों में सरसों से लेकर मूंग तक और ग्वार से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट लेकर आए हैं। घर बैठे हुए ही आप दामों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। ऐसे में बाजार में जाते वक्त आपको पहले से ही दामों के बारे में जानकारी होगी और फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं वसूल सकेगा। यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों से लेकर तमाम चीजों के दामों के बारे में बता रहे हैं।

मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, इसबगोल, जीरा, तिल, गेहूं, चना, तारामीरा, सोयाबीन, जौ, मेथी, मूंगफली सहित सभी फसलों का ताजा भाव क्या रहा? देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी नीचे मंडी अनुसार प्रदान की गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPM Kisan Yojana: पीएम किसान की 14वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा पैसा

---विज्ञापन---

सरसों के ताजा दाम

  • कृषि उपज मंडी, घड़साना (श्रीगंगानगर)- 5055 ₹/क्विंटल
  • धान मंडी (गोलूवाला)- 5120 ₹/क्विंटल
  • श्रीगंगानगर- 5335 ₹/क्विंटल
  • रायसिंहनगर अनाज मंडी- 5185 ₹/क्विंटल
  • कृषि उपज मंडी समिति (अनूपगढ़)- 5200 ₹/क्विंटल
  • मंडी आदमपुर भाव- 5202 ₹/क्विंटल

मूंग के नए दाम

  • नागौर- 8800 ₹/क्विंटल
  • कृषि उपज मंडी, घड़साना (श्रीगंगानगर)- 7350 ₹/क्विंटल
  • नोखा बीकानेर (मूंग नया)- 8000 ₹/क्विंटल

और पढ़िए New Cyber Fraud: मार्केट में आया नए तरह का फ्रॉड, PhonePe और Google Pay यूजर्स हो जाएं अलर्ट

चना के रेट

  • नोखा बीकानेर- 4850 ₹/क्विंटल
  • श्रीगंगानगर- 4671 ₹/क्विंटल

ईसब, जीरा और तिल के नए दाम क्या हैं?

  • ईसब- 18000 ₹/क्विंटल
  • जीरा- 31000 ₹/क्विंटल
  • तिल- 13700 ₹/क्विंटल

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

(Zolpidem)


Topics:

---विज्ञापन---