Aaj ka Mandi Bhav: सरसों हुई सस्ती, जानें- नरमा और ग्वार के नए रेट
Aaj ka Mandi Bhav: सब्जियों के दाम भी पेट्रोल-डीजल व CNG के भांति बदलते रहते हैं। इस बीच हम आपके लिए सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट लेकर आए हैं, जिसको आप घर पर बैठकर ही जान सकते हैं। इससे होगा यह कि जब आप कोई सामान बाजार में लेने जाएंगे तो आपको पहले ही दामों के बारे में जानकारी होगी और फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं ले सकेगा। हम आपको यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों के दाम के बारे में बता रहे हैं। पिछले दिन के मुकाबले मंडी में सरसों की कीमतों में कुछ कमी आई है।
मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, इसबगोल, जीरा, तिल, गेहूं, चना, तारामीरा, सोयाबीन, जौ, मेथी, मूंगफली सहित सभी फसलों का ताजा भाव क्या रहा? देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी नीचे मंडी अनुसार प्रदान की गई है।
और पढ़िए – Aadhar-Pan Link: सिर्फ एक SMS के जरिए पैन को आधार कार्ड से जोड़ें, देखें- प्रोसेस
सरसों के भाव
- रावला मंडी- 4800 ₹/क्विंटल (पिछले दिन के मुकाबले कम)
- अनूपगढ़- 5057 ₹/क्विंटल
- श्रीगंगानगर- 4971 ₹/क्विंटल
- मंडी आदमपुर- 4951 ₹/क्विंटल
और पढ़िए – Indian Railway Rules: अब आप आसानी से अपना टिकट किसी और को ट्रांसफर कर सकते हैं, जानिए कैसे?
नरमा के रेट
- मंडी आदमपुर- 7988 ₹/क्विंटल
- श्रीगंगानगर- 7950 ₹/क्विंटल
- अनूपगढ़- 8190 ₹/क्विंटल
- रावला मंडी- 8000 ₹/क्विंटल
ग्वार के नए रेट
- रावला मंडी- 5285 ₹/क्विंटल
- अनूपगढ़- 5400 ₹/क्विंटल
- श्रीगंगानगर- 5371 ₹/क्विंटल
- मंडी आदमपुर- 5290 ₹/क्विंटल
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.