---विज्ञापन---

ये दो बैंक दे रहे हैं 399 दिनों की खास एफडी स्कीम, जानें किसका ब्याज दर ज्यादा?

399 Days Fixed Deposit Schemes: फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने की सोच रहे हैं? लेकिन किस बैंक की स्कीम को अपनाना सही रहेगा ये आपका भी सवाल है? या कौन सा बैंक कम समय में ज्यादा फायदा दे सकता है? या फिर किस स्कीम में निवेश करना आपके लिए अधिक ब्याज दर वाला रहेगा? ऐसे कई तरह […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 20, 2023 14:46
Share :
baroda tiranga plus deposit scheme rird 399 days, bob tiranga deposit scheme 399 days calculator, baroda tiranga deposit scheme, bob tiranga deposit scheme calculator, bob suvidha fixed deposit scheme, bob tiranga deposit scheme rird, Baroda Tiranga Plus, Deposit Scheme Benefits,

399 Days Fixed Deposit Schemes: फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने की सोच रहे हैं? लेकिन किस बैंक की स्कीम को अपनाना सही रहेगा ये आपका भी सवाल है? या कौन सा बैंक कम समय में ज्यादा फायदा दे सकता है? या फिर किस स्कीम में निवेश करना आपके लिए अधिक ब्याज दर वाला रहेगा? ऐसे कई तरह के सवालों का जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। सरल भाषा में कहें तो आज हम आपके लिए दो बैंकों की 399 दिनों वाली खास एफडी स्कीम लेकर आए हैं।

कौन से दो बैंक दे रहे हैं 399 दिनों वाले एफडी प्लान

बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 399 दिनों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान ऑफर किया जाता है। दोनों ही बैंक द्वारा अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ स्कीम पेश की जाती है। आइए जानते हैं कि दोनों में से किस बैंक में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा रहेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि अकाउंट वालों के लिए Most Important News, जरूर पढ़ें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 399 दिनों वाली एफडी स्कीम

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग-अलग दिनों के साथ ब्याज दर भी अलग दिया जाता है। ये बैंक अपने ग्राहकों को 399 दिनों की अवधि के साथ भी फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सुविधा देता है। इसमें निवेशकों को 7 प्रतिशत ब्याज दर दिया जाता है। जबकि, वरिष्ठ नागरिक एफडी पर 399 दिनों की अविध के साथ ब्याज दर अधिक पा सकते हैं। बैंक की ओर से 399 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर 7.50 प्रतिशत तक का ब्याज दर दिया जाता है।

---विज्ञापन---

बैंक ऑफ बड़ौदा की 399 दिनों वाली एफडी स्कीम

अपने अधिक ब्याज दर देने के कारण बैंक ऑफ बड़ोदा काफी चर्चाओं में है। बैंक की तिरंगा प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। तिरंगा प्लस फिक्स्ड डिपॉजिट के तहत निवेशकों को 399 दिनों की एफडी पर 7.90 p.a ब्याज दर तक का फायदा दिया जा रहा है। एनआरई / एनआरओ / वरिष्ठ नागरिक और गैर-प्रतिदेय (समयपूर्व सुविधा के बिना) समेत घरेलू फिक्स्ड डिपॉजिटों  (Domestic Term Deposits) पर ज्यादा ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Investment Planning Tips: भविष्य में नहीं होगी पैसों की तंगी! रिटायरमेंट से पहले ही फॉलो कर लें ये 3 टिप्स

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 20, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें