---विज्ञापन---

आ रही बिना गियर की ये नई बाइक, सिंगल चार्ज पर चलेगी 161 km, न्यू जनरेशन लुक्स और स्मार्ट फीचर्स

Zero FXE को कंपनी दमदार 7.2 kWh के बैटरी पैक के साथ ऑफर कर सकती है। ये हाई पावर बाइक है, जो सड़क पर 46 bhp की पावर जनरेट करेगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 14, 2024 19:25
Share :
Zero FXE electric
Zero FXE electric

Zero FXE Electric Motorcycle: यंगस्टर्स स्टाइलिश लुक्स और दमकदार इंजन पावर की बाइक्स पसंद करते हैं। इसी कड़ी में California की कंपनी Zero इंडिया में अपनी नई बाइक Zero FXE लेकर आने वाला है। ये इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें गियर नहीं होंगे। ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 161 km तक चलेगी। इस बाइक में कुल  135 kg का वजन है, जिससे राइडर को इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इंडिया में Zero FXE को Hero MotoCorp बेचेगा। ये हाई क्लास लुक बाइक है, जो फ्रंट और रियर दोनों टायरों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। बाइक में गोल लाइट दी जा रही है, जो इसे एलीट लुक देती है। बाइक में हाई एंड mudguard दिए गए हैं, जो इसे रेसर लुक देते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: आ गई MG की नई हाई क्लास कार, Tata Curvv को देगी टक्कर, कीमत भी बहुत कम, जानें शानदार फीचर्स

 

---विज्ञापन---

बाइक में डुअल कलर ऑप्शन 

Zero FXE अपने सेगमेंट में Ultraviolette F77 बाइक को टक्कर देगा। बाइक में अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। ये बाइक बड़ी हेडलाइट और Sleek लुक टेललाइट के साथ ऑफर की जा रही है। कंपनी इसमें डुअल कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। हाल ही में इस बाइक को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

 

बाइक में मिलेगा 7.2 kWh का बैटरी पैक 

Zero FXE को कंपनी दमदार 7.2 kWh के बैटरी पैक के साथ ऑफर कर सकती है। ये हाई पावर बाइक है, जो सड़क पर 46 bhp की पावर जनरेट करेगी। इसमें 136 kmph की टॉप स्पीड है। ये बाइक एलईडी लाइट और सिंपल हैंडलबार के साथ दी गई है। आरामदायक सफर के लिए इसमें हैंवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं। इसमें एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इस बाइक में सिंगल पीस सीट मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमतों और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर कर सकती है और ये बाइक इस साल के अंत तक पेश कर दी जाए।

बाइक में 140 Kmph तक की टॉप स्पीड

बाजार में इसे टक्कर देने वाली Ultraviolette F77 की बात करें तो ये बाइक महज 7 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक का बेस मॉडल 3.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। यह बाइक आठ घंटे में फुल चार्ज होती है, इसका वजन 197 किलोग्राम है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर लगभग करीब 206 Km तक चलती है। इस बाइक में 140 Kmph तक की टॉप स्पीड है। बाइक के दो वेरिएंट आते हैं। बाइक में 29kW की मोटर और 10.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

बाइक में 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

बता दें हाल ही में कंपनी ने Ultraviolette F77 का Mach 2 वेरिएंट पेश किया था। ये वेरिएंट 2.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक बड़ा TFT डिस्प्ले दिया गया है। इस बाइक में 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया है, जो राइडर की सेफ्टी को मजबूत करता है। इसमें 41mm फ्रंट फॉक्स और रियर में मोनोशॉक मिलता है, जो खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देता है। कंपनी अपनी इस बाइक में 10.3 kWh का बैटरी पैक देता है, जो सड़क पर 40 bhp की पावर 100Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें: 16000 रुपये सस्ती हुई Jawa की धांसू बाइक, रॉयल एनफील्ड को देती कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki की पहली मेक-इन-इंडिया SUV अब दौड़ेगी जापान में, गुजरात से भेजीं 1600 गाड़ियां

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 14, 2024 07:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें