Trendingdiwali 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

13 फरवरी को आएगी Yamaha की नई दमदार बाइक Yamaha MT-15 V2.0, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में

देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों कई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। अब इसी क्रम में Yamaha ने भी अपनी नई अपडेटेट Yamaha MT-15 V2.0 बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बाइक को स्पोर्ट्स बाइक के रूप में उतारा जाएगा। नई बाइक देश के लेटेस्ट OBD 2 उत्सर्जन मापदंडों के […]

देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों कई नई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं। अब इसी क्रम में Yamaha ने भी अपनी नई अपडेटेट Yamaha MT-15 V2.0 बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बाइक को स्पोर्ट्स बाइक के रूप में उतारा जाएगा। नई बाइक देश के लेटेस्ट OBD 2 उत्सर्जन मापदंडों के अनुरूप बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि OBD 2 उत्सर्जन मापदंडों एक अप्रैल 2023 से लागू होंगे। इस तरह यह देश का पहला दोपहिया वाहन होगा जो नए उत्सर्जन मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। और पढ़िए – Hyundai दे रही हैं अपनी कारों पर जबरदस्त छूट, 28 फरवरी से पहले खरीदें और ऑफर का लाभ उठाएं

नई Yamaha MT-15 V2.0 बाइक में मिलेगा 155cc का इंजन

नई Yamaha MT-15 V2.0 बाइक में 155cc VVA लिक्विड कूल्ड इंजन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइक के वजन में भी खास अंतर नहीं होगा। माना जा रहा है कि इस नई बाइक की कीमत मौजूदा बाइक से लगभग 3 से 5 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है। वर्तमान में इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1,64,000 रुपए है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Yamaha बाइक का डिजाईन भी काफी कुछ हद तक वर्तमान जैसा ही रहेगाा। इसमें दोनों ओर अपसाइड-डाउन फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। बाइक को केवल एक वेरिएंट में उतारा जाएगा, हालांकि इसमें मेटैलिक ब्लैक, आइस-फ्लुओ वर्मिलियन, स्यान स्टोर्म, रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन्स दिए जाएंगे। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.