Yamaha and Royal Enfield bikes compete with Brixton bikes details in hindi: बाजार में यामाहा अपनी स्पोर्ट्स लुक्स बाइक्स के लिए जाना जाता है। वहीं, Royal Enfield में हाई पावरट्रेन मिलता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया था। जिसके बाद इंडिया में ऑस्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी Brixton Motorcycles के आने का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी एक नहीं चार एक से बढ़कर एक दमदार बाइक इंडिया में लॉन्च करेगी।
कंपनी की बाइक्स दिखने में यामाहा से एक कदम आगे लग रही हैं। वहीं, ग्लोबल मार्केट में मौजूद Brixton की मोटरसाइकिलों में बुलेट की तरह हाई पावरट्रेन मिलता है। ऑस्ट्रिया की बाइक्स जबरदस्त पावरट्रेन और डैशिंग लुक्स की होती हैं। इससे पहले साल 2012 में ऑस्ट्रिया की एक और कंपनी KTM इंडिया में बजाज के साथ मिलकर बाइक बेच रहा है।
ऐसे इंडिया में पैर पसारेगी Brixton
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Brixton मुंबई के कोल्हापुर में अपनी फैक्ट्री सेटअप करेगा। कंपनी भारत में पैर पसारने के लिए किसी इंडियन कंपनी से हाथ मिल रहा है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी के 15 डीलरशिप होंगे, जो अगले कुछ सालों में इंडिया में कंपनी की बाइक्स सेल्स करने में मदद करेंगे। कंपनी की न्यू जनरेशन बाइक्स होंगी।
Cromwell 1200 में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक
फिलहाल कंपनी ने ये खुलासा नहीं किया है कि वह अपनी किस बाइक को इंडिया में पेश करेगी। वैसे तो ग्लोबल मार्केट में Brixton की कई मोटरसाइकिल आती हैं। कंपनी की धाकड़ बाइक Cromwell 1200 की बात करें तो हाई पावर बाइक 1222 cc इंजन पावर में आती है। हाई पिकअप के लिए बाइक में 108 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये बाइक आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जा रही है।