TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Yamaha टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले, सस्ते में मिल रहे ये 2 स्कूटर, 49 kmpl की माइलेज

यामाहा के स्कूटर में चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर में सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर टायर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

yamaha ray zr 125
Yamaha Scooters under 90000: यामाहा अपने स्कूटर में शार्प फ्रंट लुक और अट्रैक्ट्रिव कलर ऑप्शन देता है। कंपनी के दो स्मार्ट स्कूटर हैं जो 90000 रुपये एक्स शोरूम प्राइस से कम में मिल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Yamaha Fascino और Yamaha Ray ZR की। ये दोनों एंट्री लेवल स्कूटर हैं और इनमें  125cc का हाई माइलेज इंजन आता है। इनमें यंग जनरेशन के लिए अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Yamaha Fascino में 5.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

इस स्कूटर में एनालॉग ओडोमीटर दिया गया है, जो इसे हाई स्टैंडर्ड लुक्स देता है। लॉन्ग रूट में के लिए इसमें 5.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। स्कूटर में हाई पावर 125cc का इंजन दिया गया है, हाई पिकअप के लिए इसमें 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 49 kmpl की हाई माइलेज देता है। स्कूटर का बेस मॉडल 79900 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जाता है।  
Fascino 125 Key 
Highlights
Engine Capacity 125 cc
Mileage 49 kmpl
Kerb Weight 99 kg
Seat Height 780 mm
Fuel Tank Capacity 5.2 litres
Max Power 8.04 bhp
 

स्कूटर में 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज

Yamaha Fascino 125 में यूएसबी चार्जर और वॉयस असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह हाइब्रिड स्कूटर है, जिसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यामाहा के स्कूटर में चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। स्कूटर में सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज आता। यामाहा के स्कूटर में अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर सीट पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।  

Yamaha Fascino में आते हैं ये फीचर्स

  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
  • 780 mm की सीट हाइट दी गई है।
  • डीआरएल लाइट और एनालॉग फ्यूल गेज है।
  • स्कूटर में एलईडी टेल लाइट दी गई हैं।
  • स्कूटर का वजन 99 kg का है।
  • चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और सिंपल हैंडलबार आता है
  • स्कूटर में 12 इंच के टायर साइज मिलते हैं।
   

Yamaha Ray ZR 125 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

यह स्कूटर 125सीसी इंजन के साथ आता है, स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हैजर्ड लैंप फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो दोनों टायरों पर राइडर को फुल कंट्रोल देता है। यह स्कूटर शुरूआती कीमत 85030 रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 9 कलर ऑप्शन और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यामाहा अपने इस स्कूटर में अलॉय व्हील दिए जा रहे हैं। हाई पावर के लिए इसमें 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm की पीक टॉर्क जनरेट होता है।   [caption id="attachment_419986" align="alignnone" ] Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid[/caption]  

Yamaha Ray ZR 125 में 12-इंच के टायर मिलते हैं।

  • आरामदायक सफर के लिए स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप।
  • डिजिटल कंसोल और स्टार्ट एंड स्टॉप बटन ।
  • इसमें 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।
  • यह स्कूटर चार वेरिएंट में अवेलेबल है।
  • स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • साइड स्टैंड और इंजन कट-ऑफ फंक्शन है।
  • स्कूटर में डिस्क ब्रेक और 99 kg का कुल वजन।
 
Ray ZR 125 Key 
Highlights
Engine Capacity 125 cc
Mileage 49 kmpl
Kerb Weight 99 kg
Seat Height 785 mm
Fuel Tank Capacity 5.2 litres
Max Power 8.04 bhp
    ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत


Topics:

---विज्ञापन---