---विज्ञापन---

Yamaha के इस हाइब्रिड स्कूटर में 49 की माइलेज, शानदार फीचर्स, जानें कीमत

Yamaha Fascino 125 में 8.2 PS की पावर मिलती है, इसमें चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | May 17, 2024 08:00
Share :

Yamaha Fascino 125 Hybrid scooter: इन दिनों हाइब्रिड स्कूटरों की डिमांड है, इनमें इंजन पावर के अलावा इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो स्कूटर को एडिशन पावर देती है। बाजार में ऐसा ही एक स्मार्ट स्कूटर है Yamaha Fascino 125. इसमें अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर सीट पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Yamaha Fascino 125 price, Yamaha Fascino 125 mileage, auto news, scooters inder 80000

---विज्ञापन---

स्कूटर में 5.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

यामाहा के इस स्कूटर 125cc का इंजन मिलता है, यह इंजन सड़क पर 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। यामाहा का दावा है कि स्कूटर 49 kmpl की हाई माइलेज देता है।

---विज्ञापन---
Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125

स्कूटर में सिंपल हैंडलबार आता है

Yamaha Fascino 125 में एनालॉग ओडोमीटर दिया गया है, जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इसमें डीआरएल लाइट और एनालॉग फ्यूल गेज है। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला TVS Jupiter और Hero Maestro Edge 125 जैसे धांसू स्कूटरों से होता है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Disc,Yamaha scooters, scooters under 80000

Yamaha Fascino 125 में ये फीचर्स

  • स्कूटर में एलईडी टेल लाइट दी गई हैं।
  • इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।
  • 780 mm की सीट हाइट दी गई है।
  • स्कूटर का वजन 99 kg का है।
  • यूएसबी चार्जर दिया गया है।
  • स्कूटर में 12 इंच के टायर साइज मिलते हैं।

वॉयस असिस्ट का फीचर

यामाहा को टक्कर देने वाले TVS Jupiter की बात करें तो इसमें 109.7 cc का इंजन मिलता है। यह शानदार स्कूटर 5.1 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। इसमें अलॉय व्हील और 12 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। स्कूटर में वॉयस असिस्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai की नई Casper, जानें इन गाड़ियों में क्या मिलता है खास?

ये भी पढ़ें: नई Tata Curvv को टक्कर देंगी Maruti और Hyundai की यह शानदार का

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 17, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें