TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, 68 kmpl की माइलेज, Yamaha के इस स्कूटर के दीवाने हैं लोग, जानें कीमत

Yamaha Scooters: यामाहा अपने स्टाइलिश स्कूटर और ऊंची माइलेज वाले टू व्हीलर के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में Yamaha का स्कूटर है Fascino 125 Fi Hybrid Disc. कंपनी ने अपने इस स्कूटर में लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। स्कूटर में 5.2 L का फ्यूल टैंक है। स्कूटर में 21 लीटर अंडर […]

Yamaha Scooters: यामाहा अपने स्टाइलिश स्कूटर और ऊंची माइलेज वाले टू व्हीलर के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में Yamaha का स्कूटर है Fascino 125 Fi Hybrid Disc. कंपनी ने अपने इस स्कूटर में लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया है। स्कूटर में 5.2 L का फ्यूल टैंक है।

स्कूटर में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलती है

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Disc में 125 cc का दमदार इंजन है। यह इंजन 8.2 PS की पावर रखता है और 10.3 Nm की पीक ऑर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलती है। इतना ही नहीं यह स्कूटर 68 kmpl की माइलेज देता है। स्कूटर में डीआरएल लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ और शटर लॉक सिस्टम है। और पढ़िए – Hero Moto Corp ने बेचे रिकॉर्ड टू व्हीलर, बिक्री में 15 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी [caption id="attachment_196973" align="alignnone" ] Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Disc[/caption]

स्कूटर में एलईडी टेल लाइट, स्पीडोमीटर दिया गया है।

Yamaha Fascino शुरूआती कीमत 88,230 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें सेफ्टी का ध्यान में रख्ते हुए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर,दिए जाते हैं। यह स्कूटर 4 स्मार्ट कलर ऑप्शन Cyan Blue, Metallic Black, Vivid Red और Yellow Cocktail में मिलता है। इसमें एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर एनालॉग फ्यूल गेज है। स्कूटर में एलईडी टेल लाइट, स्पीडोमीटर दिया गया है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.