TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Volvo EX90: कल उठेगा इस EV कार से पर्दा, छत पर लगा है कैमरा, देगा 360-डिग्री व्यू

Volvo EX90: स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो कल अपनी नई कार Volvo EX90 इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाने वाली है। इस वॉल्वो कार में पीछे की तरफ छत पर एक कैमरा सेंसर लगाया गया है। जो चालक की ड्राइविंग में मदद करेगा। यह उसे आसपास का 360-डिग्री व्यू देगा। अभी पढ़ें – अब चालान कटने की नो […]

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार
Volvo EX90: स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो कल अपनी नई कार Volvo EX90 इलेक्ट्रिक से पर्दा उठाने वाली है। इस वॉल्वो कार में पीछे की तरफ छत पर एक कैमरा सेंसर लगाया गया है। जो चालक की ड्राइविंग में मदद करेगा। यह उसे आसपास का 360-डिग्री व्यू देगा। अभी पढ़ें अब चालान कटने की नो टेंशन! बस फोन में डाउनलोड कर लें ये App   [caption id="attachment_82506" align="alignnone" ] Volvo EX90[/caption] इसके अलावा, ड्राइवर के व्यवहार पैटर्न की निगरानी करने के लिए एक ओर कैमरा अंदर होगा। जिससे दुर्घटना का जोखिम कम करने में मदद मिलेगी। इस नई कार को नए SPA2 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इससे पहले अभी तक कंपनी की अन्य दो EV CMA प्लेटफॉर्म पर आती है।     अभी पढ़ें World First Flying Car XPeng X2: हवा से बातें करेगी, जमीन से 1000 मीटर ऊंचाई पर चलेगी, यह EV कार, देखें वीडियो  कंपनी का दावा है कि यह Volvo EX90 इलेक्ट्रिक एसयूवी सुरक्षा तकनीक से लैस अब तक की सबसे सुरक्षित कार होगी। कार में ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए LiDAR तकनीक जैसे कई अन्य कई बदलाव हैं। यह भविष्य की कार है। 9 नवंबर को XC90 एसयूवी का आने वाला यह ऑल-इलेक्ट्रिक संस्करण होगा। जानकारी के मुताबिक यह दूसरा ICE मॉडल होगा। ऑल-इलेक्ट्रिक मेकओवर पाने के लिए कंपनी ने यह कार बनाई है। अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---