TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

VIP Car Number चाहिए? बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के घर बैठे करें अप्लाई

VIP Car Number Online Booking Process: कार का वीआईपी या कोई फैंसी नंबर चाहते हैं? तो आप घर बैठे आसानी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

VIP Car Number
VIP Car Number Online Booking Process in Hindi: अपना खुद का वाहन हो ये हर किसी का सपना होता है। ज्यादातर लोग अपनी पसंदीदा कार खरीदने की इच्छा रखते हैं। जबकि, कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी पसंद की गाड़ी होने के साथ-साथ अपने हिसाब का नंबर प्लेट भी चाहते हैं। अगर आप भी इनमें से एक हैं और अपनी पसंद का कार नंबर या फिर वीआईपी या कहें कि कोई फैन्सी नंबर चाहते हैं, तो आप इसे बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हासिल कर सकते हैं। जी हां, बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के आप घर बैठे वीआईपी या फैन्सी नंबर की बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बाद आपको भी अपना मनचाहा कार नंबर मिल सकेगा, आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप वीआईपी कार नंबर हासिल कर सकते हैं।

कहां से मिलेगा वीआईपी कार नंबर?

आप घर बैठे आसानी से कार के लिए फैन्सी नंबर को हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर VIP Car Number या Fancy Car Number सर्च करना होगा। आपको Fancy Parivahan लिखकर सर्च करने पर भी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट मिल जाएगी।

हर राज्य के लिए क्या अलग है सरकारी Parivahan की वेबसाइट?

वैसे तो राज्य सरकार द्वारा भी एक अलग वेबसाइट होती है जो अपने राज्य में रहने वाले लोगों को सुविधा प्राप्त करती है। हालांकि, Fancy Parivahan की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको किसी अन्य साइट पर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर लॉगिन करने के बाद आप VIP Car Number के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Free VIP Number: फ्री में मिलेगा यूनिक मोबाइल फोन नंबर! 

कैसे करें VIP Car Number या Fancy Car Number के लिए अप्लाई?

  1. सबसे पहले Fancy Parivahan की वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां आपको पहले लॉगिन करना होगा।
  3. इसके बाद राइट साइड में User Other Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपने राज्य और शहर का आरटीओ सिलेक्ट करें।
  5. यहां पर वीआईपी नंबर की पूरी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  6. नंबरों के साथ उसका चार्ज और वाहन किस कैटेगरी का होगा, उसकी पूरी लिस्ट दिखाई देगी।

 कैसे मिलेगा अपने पसंद का कार नंबर?

अपने पसंद का कार नंबर लेने के लिए आपको वेबसाइट पर साइन अप करना होगा। अपनी जानकारी को भरकर लॉगिन करें और फिर राइट साइड दिख रहे सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद नंबर सिलेक्शन पर क्लिक करें। यहां अपने वाहन की कैटगरी और अन्य जानकारी को एंटर करें और जो नंबर चाहते हैं उसे लिखकर उपलब्धता चेक कर लें, साथ ही उस पर कितना चार्ज लगेगा। ये सब देखने के बाद एक फॉर्म भरना होगा और फिर आप आसानी से फैन्सी नंबर की बुकिंग कर सकेंगे। वीडियो के जरिए आप कार का वीआईपी नंबर बुक करने का तरीका जान सकते हैं। [embed] ये भी पढ़ें- Car Cleaning Gadgets: ये हैं 5 अफोर्डेबल एक्सेसरीज


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.