TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

चलते-चलते टायर पंचर! टेंशन नहीं, ये 3 Gadgets हैं संकट के साथी

Two Wheeler Puncture Repair: क्या आपके अंदर भी टू व्हीलर ड्राइव करते वक्त टायर पंक्चर होने का डर बना रहता है? तो ये तीन गैजेट्स जरूर अपने साथ रखें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 3, 2024 11:19
Share :

Two Wheeler Maintenance Tools: अगर आप भी ट्रेवल के लिए बाइक या स्कूटर का यूज करते हैं तो जानते ही होंगे कि टू व्हीलर में हमेशा ही टायर पंचर होने का खतरा बना रहता है। कार में तो हमें एक्स्ट्रा स्टेपनी टायर मिल जाता है लेकिन टू व्हीलर में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है। खासकर रूरल एरिया में कच्ची सड़कों के कारण सबसे ज्यादा टायर पंक्चर होने का डर बना रहता है लेकिन क्या हो अगर आप इस समस्या से सिर्फ 1000 रुपये में बच जाएं। टायर पंक्चर होने के बाद भी आप अपनी बाइक या स्कूटी को चला सकें। सुनने में कितना अच्छा लग रहा है? जी हां, आज हम आपके लिए एक ऐसा ही गैजेट लेकर आये हैं जो आपका ये डर खत्म कर देगा।

Flat Tire Wheel Puller Booster

इस गैजेट का नाम फ्लैट टायर व्हील पुलर बूस्टर है जिसे आप अमेजन से सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पुलर बूस्टर का मैक्सिमम लोड 500 kg है। इसके जरिए आप अपने टू व्हीलर को आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। अमेजन इस गैजेट पर 80% डिस्काउंट दे रहा है। कीमत के हिसाब से ये गैजेट काफी शानदार है क्योंकि कई बार तो हम ऐसी जगह पर फंस जाते हैं जहां दूर-दूर तक पंक्चर लगाने वाला भी नहीं होता। इसलिए ये गैजेट काफी खास है।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

Portable Air Compressor

आपको अपने टू व्हीलर के साथ एक पोर्टेबल एयर कंप्रेसर भी जरूर रखना चाहिए। आजकल USB से चलने वाले पोर्टेबल एयर कंप्रेसर मार्केट में मौजूद हैं। यह साइज में भी काफी छोटे होते हैं। हालांकि इसके लिए आपके टू व्हीलर में एक USB पोर्ट का होना बेहद जरूरी है। कुछ कंपनियां तो बाइक या स्कूटी में USB पोर्ट ऑफर करने लगी हैं लेकिन अगर आपके टू व्हीलर में नहीं है तो आप इसे ऑफलाइन मार्केट से काफी सस्ते में लगवा सकते हैं।

Puncture Repair Kit

पंक्चर रिपेयर किट का यूज करके भी आप इस समस्या से आसानी से बाहर निकल सकते हैं। इन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकते हैं। इसे यूज करना भी काफी आसान है और खास बात ये है कि इनका प्राइस काफी कम होता है। Puncture Repair किट साइज में भी काफी छोटे होते हैं जिन्हें आप आसानी से टू व्हीलर के बूट स्पेस में रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Vi भी जल्द लॉन्च करेगा 5G Service

First published on: Feb 03, 2024 11:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version