---विज्ञापन---

ऑटो

TVS Motorcycle: आज ही लाएं सिर्फ 1,900 की EMI पर ये सबसे सस्ती TVS Bike, जाने कीमत और फीचर्स

TVS Motorcycles: TVS Sport, TVS Raider और TVS Apache RTR सीरीज की तीन बाइक्स के साथ साथ कुछ ही दिन पहले टीवीएस ने 6 मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ा दी थी। और आपको ये भी बता दें कि भारतीय बाजार में टीवीएस अपनी 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। पर आज की खबर में हम आपको […]

Author Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) Updated: Apr 4, 2025 16:30

TVS Motorcycles: TVS Sport, TVS Raider और TVS Apache RTR सीरीज की तीन बाइक्स के साथ साथ कुछ ही दिन पहले टीवीएस ने 6 मोटरसाइकिलों की कीमतें बढ़ा दी थी। और आपको ये भी बता दें कि भारतीय बाजार में टीवीएस अपनी 10 मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। पर आज की खबर में हम आपको टीवीएस मोटर की सबसे सस्ती बाइक के बारें में बताने जा रहे है। साथ ही हम आपकों इस मोटरसाइकिल की कीमत और फीचर्स के बारे में भी बताएंगे।

और पढ़िए – ट्रैफिक पुलिस के इस ‘नए चालान’ से लोग हैरान , अब पुलिस बोली Mistake हो गई’

---विज्ञापन---

TVS Motorcycles: आज हम बात करते है टीवीएस की सबसे सस्ती बाइक टीवीएस एक्सएल100 है जिसकी कीमत सिर्फ 44,541 रुपये (एक्स-शोरुम प्राइज) है और ऑन रोड़ इसका प्राइस 56,018 के आसपास है।आपको टीवीएस की इस सबसे बाइक के साथ साथ कुछ और बाइक्स की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। भारत में जुपिटर जिसकी कीमत 69,571 रुपये, वहीं Jupiter 125 की कीमत 79,775 रखी गई है। TVS की सबसे पॉपुलर बाइक की बात करें तो Apache RTR है, जिसकी कीमत तकरीबन 1.14 लाख रुपये रखी गई है।आगामी मोटरसाइकिल्स में Zeppelin R , ADV है जिन्हें जल्द लान्च किया जा सकता है

TVS Motorcycles: TVS XL 100

---विज्ञापन---

TVS XL 100 की कीमत की बात करें तो सिर्फ 44,541 रुपये (एक्स-शोरुम प्राइज) में यह उपलब्ध है इस पर कंपनी की नई ईएमआई स्कीम भी हैं, जिसके तहत ग्राहकों को हर महीने 1,900 रुपये चुकाने होंगे। हर दिन के हिसाब से देखें तो आपको 49 रुपये/दिन देने होंगे। यह सबसे सस्ती ईएमआई स्कीम है। इसके अलावा भी कई ऑफर मौजूद हैं। उदाहरण के लिए, ग्राहक 7,999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर भी इस मोपेड को घर ले जा सकते हैं। सबसे पहली बात कि टीवीएस एक्सएल 100 अपनी भार उठाने की क्षमता के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। शानदार पिक-अप वाली इस बाइक की मेंटेनेंस भी बेहद कम है। इसमें कुल पांच मॉडल्स- कंफर्ट, हैवी ड्यूटी, विन एडिशन और आई-टच स्टार्ट (कंफर्ट और हैवी ड्यूटी वेरिएंट्स में) आते हैं। इसमें 99.7 सीसी का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 4.4ps की पावर और 6.5Nm का टॉर्क देता है। इसकी माइलेज की बात करें तो ये 51.5 kmpl है।

और पढ़िए – Honda: ग्राहकों को झटका, होंडा ने रोकी इन कारों की बिक्री, जानें कौन सी हैं ये कारें

XL100 Comfort Kick Start वेरिएंट की कीमत तकरीबन (On-Road Price, Delhi) 56,018 है, इसमें Drum Brakes के साथ साथ Spoke Wheels भी दिए गए है।

XL100 Comfort i-Touch Start

इस वेरिएंट की कीमत तकरीबन 67,975 रुपये है (On-Road Price, Delhi) इसमें Drum Brakes के साथ साथ Spoke Wheels भी दिए गए है।

 

 

औरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें

Click Here – News 24 APP अभीdownload करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Jun 27, 2022 03:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें