Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

TVS Motor की बिक्री में जोरदार उछाल, बनाया अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक्सपोर्ट्स में 30% बढ़त

TVS Motor Company ने फाइनेंशियल इयर 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने Q2FY26 में 15.07 लाख यूनिट्स की बिक्री की.

TVS Motor की बिक्री में जोरदार उछाल.

TVS Motor Company ने फाइनेंशियल इयर 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में अब तक की सबसे बड़ी तिमाही बिक्री दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने 15.07 लाख यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 22% की मजबूती दर्शाती है.

टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर की बिक्री में उछाल

कंपनी के दो-पहिया वाहन की बिक्री Q2FY25 में 11.90 लाख यूनिट्स थी, जो Q2FY26 में बढ़कर 14.54 लाख यूनिट्स हो गई. वहीं तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई. यह 0.38 लाख यूनिट्स से बढ़कर 0.53 लाख यूनिट्स तक पहुंच गई, यानी 41% की बढ़त.

---विज्ञापन---

TVS Motor की एक्सपोर्ट्स में भी मजबूती रही. Q2FY25 में 3.09 लाख यूनिट्स के मुकाबले Q2FY26 में निर्यात बढ़कर 4.00 लाख यूनिट्स हो गया, यानी 30% की बढ़ोतरी.

---विज्ञापन---

सितंबर 2025 का मासिक बिक्री अपडेट

सिर्फ तिमाही ही नहीं, बल्कि सितंबर 2025 में भी TVS Motor ने शानदार प्रदर्शन किया. इस महीने कुल 5,41,064 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल सितंबर के 4,82,495 यूनिट्स से 12% ज्यादा हैं.

टू-व्हीलर बिक्री का ब्योरा

  • कुल बिक्री: 5,23,923 यूनिट्स, 11% की बढ़ोतरी
  • घरेलू बिक्री: 4,13,279 यूनिट्स, 12% की बढ़ोतरी
  • मोटरसाइकिल्स: 2,49,621 यूनिट्स, 9% की वृद्धि
  • स्कूटर्स: 2,18,928 यूनिट्स, 17% की वृद्धि
  • इलेक्ट्रिक वाहन (EVs): 31,266 यूनिट्स, 8% की वृद्धि

एक्सपोर्ट्स  और तीन-पहिया वाहनों की बिक्री

  • कुल निर्यात: 1,22,108 यूनिट्स, 10% की वृद्धि
  • टू-व्हीलर निर्यात: 1,10,644 यूनिट्स, 8% की वृद्धि
  • तीन-पहिया वाहनों की बिक्री: 17,141 यूनिट्स, 60% का जबरदस्त उछाल

हालांकि कंपनी मैग्नेट उपलब्धता में कुछ चुनौतियों का सामना कर रही है, इसके बावजूद TVS Motor की बिक्री प्रदर्शन घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत मांग को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- Tata Motors ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक महीने में 60,907 गाड़ियां बेची, EV सेगमेंट इतने यूनिट बिके


Topics:

---विज्ञापन---