TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

लॉन्च हुई नई TVS Apache RTR 160, बुक करने से पहले जान लें इससे सस्ती मिल रहीं ये 2 बाइक

नई TVS Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की सीट हाइट 800 mm की है, इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं।

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160 facelift launch comparison with Bajaj Pulsar P150: टीवीएस की Apache  हाई सेल बाइक में से एक है, कंपनी ने इसका नया वर्जन पेश किया है। ये बाइक बाजार में हाई स्पीड Bajaj Pulsar P150 और जबरदसत माइलेज देने वाली Honda Unicorn से कम्पीट करती है। ये मिड सेगमेंट बाइक्स हैं, जिनकी रनिंग कॉस्ट कम है और इनमें स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इन तीनों मोटरसाइकिलों के फीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में बताते हैं।

लाल रंग के अलॉय व्हील के साथ आई नई Apache

नई TVS Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन बाजार में 1.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। इस बाइक को नए मैट ब्लैक कलर और ग्रे ग्राफिक्स में पेश किया गया है। इसकी बॉडी पर कार्बन फाइबर मिलेगा, इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस धांसू नए एडिशन में लाल रंग के अलॉय व्हील मिलेंगे। इस बाइक की सीट हाइट 800 mm की है, इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में हाई स्पीड के लिए 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में 159.7 cc का हाई माइलेज इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 41.4 kmpl की माइलेज देती है।

TVS Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन के फीचर्स

  • बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
  • हाई स्पीड के लिए 17.39 bhp की पावर और 14.73 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
  • बाइक का वजन 144 किलोग्राम है।
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
   

Bajaj Pulsar P150 के स्पेसिफिकेशन 

 
Pulsar P150 
Key Highlights
Engine Capacity 149.68 cc
Mileage – ARAI 60.2 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 140 kg
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 790 mm
 

Bajaj Pulsar P150 का बेस मॉडल 1.16 लाख रुपये में

इस बाइक का बेस मॉडल 1.16 लाख रुपये एक्स शोरूम पर मिल रहा है। इस रेसर बाइक में तेज स्पीड के लिए 149.68 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। इसमें 115 km/h की टॉप स्पीड आसानी से निकलती है। इसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक आता है, बाइक में कम्फर्ट राइड के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बजाज की इस बाइक का कुल वजन 140 kg का है, इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए आगे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये दमदार बाइक हाई पिकअप के लिए 14.5 PS की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क देती है। बाइक की सीट हाइट 790mm की है।

Honda Unicorn की कीमत 1.09 लाख रुपये

यह बाइक शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक की सीट हाइट 798 mm की है, ये 162.7cc इंजन के साथ ऑफर की जा रही है। हाई पावर के लिए बाइक 12.73 bhp की पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क देती है। होंडा की इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 kmpl तक की माइलेज देती है। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक में बड़ी हेडलाइट और सिंपल हैंडलबार मिलता है। इसमें तीन कलर ऑप्शन, अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:  Bajaj Freedom CNG Bike Live Updates: बजाज ने लॉन्च की पहली CNG बाइक, कीमत 95,000 से शुरू ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई… ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत ये भी पढ़ें: 21 इंच का टायर साइज, 13 सेकंड में पकड़ती है स्पीड, इंडिया में जल्द लॉन्च होगी Kawasaki KLX 230


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.