TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

17 सितंबर को आ रही ये नई बाइक, लुक्स और पावर में देगी Royal Enfield को टक्कर, जानें कीमत और माइलेज

Triumph की इस नई बाइक से बाजार में पहले से मौजूद Royal Enfield Classic 350 का मुकाबला होगा। ये नई बाइक 29.8 kmpl तक की माइलेज देगी।

Triumph India likely to launch more affordable Speed 400 on 17 September: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Triumph अपनी नई बाइक लेकर आ रही है। अनुमान है कि कंपनी अपनी इस नई बाइक में 400 सीसी तक का हैवी पावर इंजन देगी। फिलहाल कंपनी ने ये जानकारी शेयर नहीं की है कि ये बाइक उसकी बाजार में पहले से मौजूद Speed 400 का नया अपडेट वर्जन होगा या फिर यह कोई नई बाइक होगी। बहरहाल बाइक लवर्स अब आने वाली नई बाइक का Royal Enfield के लुक्स और इंजन से कंपेयर कर रहे हैं। आइए आपको दोनों ही बाइक्स के फीचर और माइलेज के बारे में बताते हैं।

13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और हाई स्पीड

बाजार में मौजूद Triumph Speed 400 की बात करें तो ये धाकड़ बाइक 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक में हाई स्पीड के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह स्टाइलिश बाइक 2.64 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। इस न्यू जनरेशन बाइक की सीट हाइट 790 mm की है,जिससे इसे खराब सड़क पर चलाना आसान है। बाइक में 398.15cc का जबरदस्त इंजन पावर मिलता है। Triumph की बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। ये भी पढ़ें: कभी बैटरी खराब तो कभी नहीं होता था स्टार्ट, Ola electric scooter से परेशान युवक ने शोरूम में ही लगा दी आग, देखें वीडियो  
Speed 400 Key Highlights
Engine Capacity 398.15 cc
Mileage 29.8 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 176 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 790 mm

Triumph Speed 400 का स्पेसिफिकेशन

Triumph Speed 400 का वजन 176 kg है। बाइक में इसमें LED हेडलैंप दिए गए हैं और इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आते हैं। कंपनी अपनी इस बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देती है। बाइक का पावरफुल इंजन 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 29.8 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकल जाती है। ये बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस बाइक में एलईडी स्क्रीन और सिंपल हैंडलबार मिलता है।  

Royal Enfield की इस बाइक से है मुकाबला

Triumph की इस नई बाइक से बाजार में पहले से मौजूद Royal Enfield Classic 350 टक्कर लेगी। Royal Enfield की इस हाई सेल बाइक की बात करें तो ये बाइक शुरुआती कीमत 2.53 लाख रुपये ऑन रोड पर आती है। इस बाइक में 32 kmpl की माइलेज मिलती है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक आते है। इसकी सीट हाइट 805 mm की है, जिससे पहाड़ पर इसे चलाने में परेशानी नहीं होती है। इस बाइक का कुल वजन 195 kg है, जिससे ये सड़क पर स्मूथ राइड देती है।
Classic 350 
Key Highlights
Engine Capacity 349 cc
Mileage 35 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 195 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 805 mm
 

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Royal Enfield Classic 350 में कंपनी लॉन्ग रूट के लिए 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देती है। Classic 350 में दमदार 349cc का सॉलिड इंजन मिलता है। यह बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 6 वेरिएंट और अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं। इस बाइक में 15 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस बाइक में बड़ा ओडोमीटर और गोल लाइट मिलती है। बाइक के रियर में सिंपल टेललाइट मिलती है। ये भी पढ़ें: नई MG Windsor EV को टक्कर देंगी 10 लाख से कम कीमत वाली ये धांसू गाड़ियां, जानें माइलेज और फीचर्स ये भी पढ़ें: इथेनॉल से चलेगी Hero की नई Xtreme 160R 2V, ABS के साथ ड्रेग रेस टाइमर जैसे फीचर्स हुए शामिल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.