Toyota Taisor VS Mahindra XUV 3X0: टोयोटा किफायती कीमत पर ज्यादा फीचर्स देने के लिए जाना जाता है। वहीं, महिंद्रा की मिड सेगमेंट गाड़ियों में एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
हाल ही में Mahindra ने अपनी नई धाकड़ कार XUV 3X0 को पेश किया है। वहीं, Toyota Taisor के सीएनजी वेरिएंट में हाई माइलेज मिलती है। आइए आपको इन दोनों कॉम्पैक्ट गाड़ियों के बीच कंपैरिजन कर बताते हैं।
Toyota Taisor में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Toyota Taisor में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि कार का सीएनजी वर्जन सड़क पर 28.5 km/kg तक की माइलेज निकाल लेता है।
छह एयरबैग और एडवांस सेफ्टी फीचर्स
यह कार कार शुरुआती कीमत 9.32 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। कार के रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दी गई है, इसमें आगे ड्राइवर केबिन और पीछे दोनों जगह मिलाकर कुल छह एयरबैग मिलते हैं। कार में हाई स्पीड के लिए 88 bhp का पावर मिलता है। यह कार 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों गियरबॉक्स में आती है।
Mahindra XUV 3X0 में पैडल शिफ्टर्स
यह कार एडवांस फीचर्स के साथ आती है, इसमें पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं, जिससे ड्राइवर स्टीयरिंग पर दिए एक बटन से ही गियर बदल सकता है। कार में 1.2 लीटर का इंजन पावर मिलता है, यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि कार का पेट्रोल वर्जन 19.34 kmpl और डीजल वेरिएंट 21.2 kmpl तक की माइलेज देता है।