---विज्ञापन---

11 लाख से कम कीमत पर मिल रही Toyota की यह शानदार कार, 26 की माइलेज और 7 सीट

Toyota Rumion में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलता है, इस सिस्टम से किसी अन्य वाहन के कार के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी होता है। यह कार 103 bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क देती है।

Edited By : Amit Kasana | Jun 1, 2024 07:00
Share :
Toyota Rumion mpv car know price
Toyota Rumion mpv car know price

Toyota Rumion suv car: टोयोटा अपनी बिग साइज कार में किफायती कीमत पर लग्जरी फीचर्स देता है। कंपनी की एक मल्टी पर्पज कार है Toyota Rumion. यह एसयूवी कार सात सीट ऑप्शन में मिलती है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं। Toyota की इस कार में सीएनजी इंजन भी अवेलेबल है। यह कार तीन वेरिएंट में आती है।

कार में 5 कलर ऑप्शन और दो ट्रांसमिशन

Toyota Rumion का अलग-अलग वेरिएंट 20.11 से 26.11 kmpl तक की माइलेज देता है। यह बिग साइज कार शुरुआती कीमत 10.44 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं, कंपनी अपनी इस कार के 5 कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है।

---विज्ञापन---
Toyota Rumion Car

Toyota Rumion Car

6 स्पीड गियरबॉक्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट

इस कार में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 17.03 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस में आता है। कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलाइट मिलती है। इसमें हाई पिकअप के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Toyota Rumion price, Toyota Rumion mileage, auto news,

फाइल फोटो

छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम

Toyota Rumion में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) मिलता है, इस सिस्टम से किसी अन्य वाहन के कार के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी होता है। यह कार 103 bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क देती है, जिससे खराब रास्तों पर इसे हाई स्पीड मिलती है। कार में सीट बेल्ट रिमांइडर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Toyota Rumion के स्मार्ट फीचर्स

  • 5 और 6 स्पीड ट्रांसमिशन दोनों का ऑप्शन
  • सीएनजी पर 87bhp की पावर और 121Nm का टॉर्क
  • टॉप मॉडल में अलॉय व्हील
  • कार 170 kmph की टॉप स्पीड देती है

ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन

ये भी पढ़ें: ये है SUV सेगमेंट में सस्ता ऑप्शन, 6 लाख से कम कीमत और 20 Kmpl की माइलेज

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 01, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें