---विज्ञापन---

ऑटो

बजट रखो तैयार! भारत में लॉन्च होने जा रही हैं ये दमदार SUV, जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप इस साल हैचबैक की जगह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने जा रहा है। मारुति से लेकर टाटा की तरफ से कई अच्छे मॉडल बाजार में लॉन्च के लिए तैयार हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 16, 2025 15:46

2025 में कई नए और फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। भारत में तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बढ़ोतरी हो रही है। कार कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर फोकस करने में लगी हैं। यह साल उन ग्राहकों के लिये काफी अच्छा साबित हो सकता है जो नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं। इस साल टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा अपनी नई SUV को लॉन्च करने जा रही हैं। आइये जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में जो इस साल दस्तक देने जा रही हैं…

Tata Punch Facelift

टाटा पंच का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पंच को आये हुए अब काफी समय हो गया है और एक बार भी इसे अपडेट नहीं किया गया है। इसके डिजाइन में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले। डिजाइन और क्वालिटी के मामले में यह एसयूवी अभी भी निराश करती है। लेकिन अब माना जा रहा है कि कंपनी इसके डिजाइन में इस बार कई बड़े बदलाव कर सकती है। इतना ही नहीं इसके इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन नई पंच में वही 1.2L का पेट्रोल इंजन मिलेगा। नया मॉडल मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा हो सकता है क्योंकि इसमें 6 एयरबैग्स देखने को मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Tata Sierra के आने में होगी देरी! Level 2 ADAS के साथ मिलेगी एडवांस्ड सेफ्टी

Maruti Suzuki Fronx Hybrid

इस साल मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी Fronx का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आ रही है। इस बार इस एसयूवी में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलेगी। नई Fronx में Z सीरीज 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यही इंजन इस समय कंपनी की स्विफ्ट और डिजायर को पावर देता है। माना जा रहा कि नई  Hybrid हाइब्रिड की माइलेज 30kmpl के पार जा सकती है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस साल मिड में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

Mahindra XUV 3XO EV

महिंद्रा अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन इस बार यह इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी। फिलहाल इस गाड़ी की टेस्टिंग चल रही है। महिंद्रा XUV 3XO EV एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक SUV होगी जिसे XUV 4OO से नीचे रखा जाएगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन EV और पंच EV से होगा। भारत में इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 12  से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसके डिजाइन में भी थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं…इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  कारों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट में हुई रिकॉर्ड बिक्री-SIAM

First published on: Apr 16, 2025 01:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें