Maruti Dizre की पिछले महीने 15,383 यूनिट्स की बिकी हुई जबकि बीते साल डिजायर की कुल 16,733 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार करीब 1350 कारें कम बिकी हैं और YoY ग्रोथ में 8% का घाटा हुआ है। लेकिन अभी भी डिजायर का मार्केट शेयर 47.58% है और यह जनवरी महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कर बन गई है। दूसरे नंबर पर Hyundai Aura रही है, पिछले महीने इस कार की 5,388 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल इस कार की की कुल 16,733 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार करीब 1350 कारें कम बिकी हैं और YoY ग्रोथ में 8% का घाटा हुआ है। तीसरे नंबर पर होंडा अमेज रही है इसकी पिछले महीने 3591 यूनिट्स की बिक्री हुई यहां पर अमेज की बिक्री में 21% का इजाफा देखने को मिला है।
कीमत
Maruti Dizre की कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि Aura की कीमत 6.54 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि Hona Amaze की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां अमेज की कीमत भले ही ज्यादा है पर ये कार इन दोनों से क्वालिटी के मामले में बेहतर है जिसे आप फील भी कर सकते हैं। लेकिन डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है तो आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में..
Maruti Dzire देती है 34 km का माइलेज
मारुति डिजायर में लगा इंजन कफी किफायती है। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 PS की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसके CNG पावरट्रेन के साथ वैकल्पिक हाइब्रिड पेट्रोल केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। पेट्रोल मोड पर यह कार 25 kmpl का माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर 34 km/kg का माइलेज का दावा किया गया है। यह इंजन रोड्स पर बढ़िया प्रदर्शन करता है और हर मौसम में निराश होने का मौका नहीं देता। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो डिजायर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6 एयरबैग, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ग्लोबल NCAP Crash Test में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: Tesla के लिए Andhra Pradesh तैयार, पोर्ट एक्सेस और जमीन की ऑफर