---विज्ञापन---

Mahindra Thar RWD: फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स, इस Thar की कीमत 10 लाख से भी कम, जानें फीचर्स

Mahindra Thar RWD: युवा दिलों की धड़कन Thar का फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स से लैस RWD (Mahindra Thar RWD) मॉडल लॉन्च हो चुका है। खास बात यह है कि यह अब तक की सबसे सस्ता मॉडल है। इस Thar की कीमत 10 लाख से भी कम है। टॉप मॉडल 13.49 लाख रुपये का हाल […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 24, 2023 11:33
Share :
Mahindra Thar price, Mahindra Thar mileage, auto news, suv cars, cars under 10 lakhs
फाइल फोटो

Mahindra Thar RWD: युवा दिलों की धड़कन Thar का फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स से लैस RWD (Mahindra Thar RWD) मॉडल लॉन्च हो चुका है। खास बात यह है कि यह अब तक की सबसे सस्ता मॉडल है। इस Thar की कीमत 10 लाख से भी कम है।

टॉप मॉडल 13.49 लाख रुपये का

हाल ही में आधिकारिक तौर पर भारतीय कार बाजार में Mahindra Thar RWD लॉन्च हुई। इसकी कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 13.49 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra Thar को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है

और पढ़िए – मात्र 1250 रुपये में घर ले जाएं यह EV स्कूटर, 90 किमी प्रति घंटे की है टॉप स्पीड

Mahindra Thar RWD दो नए कलर ऑप्शन दिए जा रहे

इस नई Mahindra Thar में mStallion 150 TGDi के साथ एक पेट्रोल इंजन बाजार में उतारा गया है। जो 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 117 BHP का पावर ऑप्शन भी है जो लगभग 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और मैनुअल ट्रांसमिशन है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है।Mahindra Thar RWD वैरिएंट दो नए कलर ऑप्शन- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में उपलब्ध हैं।

यह हैं फीचर्स

यह नया वैरिएंट हार्ड टॉप वर्जन में उतारा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। इसमें 16-इंच स्टील ऑल और 18-इंच अलॉय व्हील हैं। लुक और डिजाइन में यह नई थार Mahindra Thar 2WD की तरह है। इसमें 4X4 बैजिंग नहीं दी जा रही। इसके अलावा ऑफ-रोड सेक्शन के लिए अलग गियरबॉक्स नहीं है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 23, 2023 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें