---विज्ञापन---

मात्र 1250 रुपये में घर ले जाएं यह EV स्कूटर, 90 किमी प्रति घंटे की है टॉप स्पीड

Ev Scooter: भारतीय बाजार में बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी River ने गुरुवार को अपना नया River Indie स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी बैटरी 6.7kW की पावर जेनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। पावरफुल बैटरी देगी 120 किमी की रेंज स्कूटर में 4kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 24, 2023 11:33
Share :
River Indie

Ev Scooter: भारतीय बाजार में बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप कंपनी River ने गुरुवार को अपना नया River Indie स्कूटर लॉन्च किया है। इसकी बैटरी 6.7kW की पावर जेनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है।

पावरफुल बैटरी देगी 120 किमी की रेंज

स्कूटर में 4kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक का भी विकल्प है। जो सिंगल चार्ज में लगभग 120 किमी तक चलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स इको, राइड और रश मोड के साथ उपलब्ध है। स्कूटर 18 डिग्री ग्रेडेबिलिटी हासिल कर सकता है।

और पढ़िए –Mahindra Thar RWD: फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स, इस Thar की कीमत 10 लाख से भी कम, जानें फीचर्स

चलाना और बैलेंस बनाना आसान

स्कूटर का बूट स्पेस 55-लीटर (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स) का है। स्कूटर का वजन महज 200 किलोग्राम का है। जिससे इसे चलाना और बैलेंस बनाना आसान होगा। स्टाइलिश लुक लिए इस स्कूटर की कीमत 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम ) है। कंपनी महज 1,250 रुपये लेकर स्कूटर बुक कर रही है। बाकी की रकम आसान किश्तों में देने का ऑप्शन है।

14 इंच का बड़ा व्हील साइज

जानकारी के मुताबिक स्टैंडर्ड चार्जर से स्कूटर की बैटरी 5 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें 14 इंच का बड़ा व्हील साइज दिया जा रहा है। इसमें ट्वीन बीम हेडलैंप, यूनिक टेललैंप, क्लीप-ऑन हैंडलबार और फ्रंट फूड पेग दिया जा रहा है। स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे ट्विन रियर हाइड्रॉलिक सस्पेंशन है। इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू होगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 23, 2023 05:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें