TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ लॉन्च होगी Tata की यह धांसू कार, Maruti की इस कार को सबसे अधिक खतरा

Tata Nano EV: टाटा नेनो अपने नए अवतार में जल्द ही लॉन्च होगी। इस बार इसे किफायती EV कार के रूप में लॉन्च किया जाएगा। एक बार चार्ज होने पर यह कार 315 किमी तक चल सकेगी। ऑटो एक्सपर्ट इस कार को maruti suzuki alto के लिए सबसे अधिक खतरा बता रहें हैं। कीमत इतनी […]

tata nano electric
Tata Nano EV: टाटा नेनो अपने नए अवतार में जल्द ही लॉन्च होगी। इस बार इसे किफायती EV कार के रूप में लॉन्च किया जाएगा। एक बार चार्ज होने पर यह कार 315 किमी तक चल सकेगी। ऑटो एक्सपर्ट इस कार को maruti suzuki alto के लिए सबसे अधिक खतरा बता रहें हैं।

कीमत इतनी सी और माइलेज में दमदार 

फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च की डेट का खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह 624cc की छोटी हैचबैक कार होगी। जिसकी शुरूआती कीमत 8 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी जाने का अनुमान है। कार बीएस6 एमिशन के नय नियमों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। और पढ़िए – Maruti Jimny का हेरिटेज एडिशन लॉन्च, देख THAR वाले भी कह रहे गलती कर दी ‘बॉस’

दो घंटे में चार्ज और बड़ा बूट स्पेस 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में 38bhp पावर की बैटरी लगाई गई है जो 51Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। 4-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ इस कार में 19.2 kWh और 24 kWh की दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 250 किमी और 315 किमी की ड्राइविंग रेंज देंगी। फास्ट चार्जर से यह कार दो से तीन घंटे और सामान्य चार्जर से यह कार चार से छह घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। इसमें बड़ा बूट स्पेस है। और पढ़िए – Tata Nexon vs Mahindra XUV300: किसकी कीमत कम और फीचर्स ज्यादा, इन Compact SUV में से कौन सी बेहतर, यहां जानें सब कुछ

6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम

Tata Nano EV में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम होगा। इसके अलावा कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.