---विज्ञापन---

Tata Motors की महंगी होने वाली हैं गाड़ियां, एक जुलाई से बढ़ जाएगी इतनी कीमत

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह 1 जुलाई से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करेगी। प्राइस हाइक कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज पर लागू होगी

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 19, 2024 18:12
Share :

Tata Motors ने एक जुलाई से अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2% तक का इजाफा करने की घोषणा कर दी है। यह कमर्शियल वाहनों की पूरी रेंज पर लागू होगा और अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार कीमतें तय की जायेंगी। कंपनी का कहना है कि कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में भी इजाफा कर सकती है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में इसी महीने कार खरीदने का फायदा है।

---विज्ञापन---


Tata Altroz Racer की हुई एंट्री

टाटा ने इसी महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का नया Racer वर्जन लॉन्च किया है। इस न्यू जनरेशन कार  में स्पोर्टी लुक और ट्रेंडी कलर दिए गए हैं। यह मॉडल उन लोगों के लिए उतारा गया है जिन्हें है स्पीड ड्राइविंग करना पसंद है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स है दिए हैं और यह मैनुअल और ऑटामैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मौजूद है। इस कार की कीमत  9.49 लाख रुपये से शुरू होती है। टाटा की इस कार में ड्यूल-टोन पेंट स्कीम ऑफर की जा रही है, इसमें बोनट और छत पर ट्विन रेसिंग Stripes दी गई हैं।

Altroz Racer

टाटा की ये दो नई कारें जल्द होंगी लॉन्च

टाटा मोटर्स अब दो नई SUVs भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी  Nexon CNG और Curvv Coupe को बाजार में उतारेगी। Nexon CNG इस महीने 27 तारीख को लॉन्च होने जा रही है जबकि नई Curvv 15 अगस्त के दिन लॉन्च होगी। Tata Nexon iCNG में भी Twin CNG सिलेंडर दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सिलेंडर 30-30 किलो के दिए जाएंगे। इंजन की बात करे तो कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। कार की टॉप स्पीड 180 Kmph होगी। मौजूद नेक्सन में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। लेकिन CNG लगने के बाद भी इसमें स्पेस की कोई दिक्कत नहीं होगी । टाटा Nexon iCNG का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Brezza CNG से होगा।

नेक्स्ट जनरेशन Tata Curvv भारत में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है । यह एक कूपे बेस्ड कार होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 11-12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। Tata Curvv में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 115 PS की पावर जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन के भी मिलने की भी उम्मीद है। अनुमान है कि यह कार 11 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगी। भारत में पहले इसे पेट्रोल और डीजल में लॉन्च करने के बाद फिर बाद इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Creta और Seltos की नींद उड़ाने आ रही है Jeep की सस्ती SUV, इतनी होगी कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jun 19, 2024 06:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें