TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Skoda ने कम किए अपनी इन 2 गाड़ियों के रेट, 521 लीटर का बूट स्पेस और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Skoda Kushaq को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है, ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। कार के रियर सीट पर एसी वेंट है और यह कार पांच अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 18, 2024 22:41
Share :
Skoda Slavia

Skoda Slavia price reduce details in hindi: स्कोडा अपनी गाड़ियों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देता है, कंपनी की गाड़ियां हाई क्लास लुक और फीचर्स के साथ आती हैं। अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को गर्मी का तोहफा दिया है, स्कोडा ने अपनी हाई सेल गाड़ियों में से दो सेडान Slavia और एसयूवी Kushaq पर करीब 1 लाख रुपये तक की छूट ऑफर की है। कीमत कम होने के बाद अब Kushaq शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम और Slavia 10.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाएगी।

 

Skoda Slavia

 

Skoda Slavia कंपनी की फैमिली सेडान कार है, जिसमें लॉन्ग ट्रिप के लिए 521 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

 

Skoda Slavia Car Specifications
Price
Rs. 14.34 Lakh onwards
Mileage
18.73 to 20.32 kmpl
Engine
1498 cc & 999 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Skoda Slavia में 19.47 kmpl की हाई माइलेज 

कार में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, इससे पहाड़ों और ढलान के रास्तों पर कार के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह कार सड़क पर 19.47 kmpl की मैक्सिमम माइलेज जनरेट करती है। इस हाई क्लास लग्जरी कार में रियर पार्किंग सेंसर, 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

 

Skoda Slavia में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में सिंगल पैन सनरूफ मिलती है, जो बाहर का बेहतरीन व्यू देती है।
  • कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
  • पावर्ड ड्राइवर सीट मिलती है।

 

Skoda Slavia

 

  • कार में 1498 cc का पेट्रोल इंजन है जो हाई पिकअप के लिए 150 PS की पावर जनरेट करता है।
  • हाई स्पीड के लिए 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • टूटी सड़कों पर स्मूथ राइड के लिए 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

 

skoda kushaq onyx

 

Skoda Kushaq में स्टाइलिश 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का नया Onyx मॉडल लॉन्च किया है। कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, ये 3 सिलेंडर इंजन है, जो खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करता है। कार में टर्बों इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। यह कार लंबी दूरी के सफर के लिए 385 लीटर का बूट स्पेस के साथ ऑफर की जा रही है। कार में क्रूज कंट्रोल, और स्टाइलिश 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।

 

 

Skoda Kushaq

 

Skoda Kushaq में हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
  • 5 सीटर कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है
  • रियर सीट पर एसी वेंट और चाइल्ड सीट एंकरेज का फीचर
  • कार में 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क
  • इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है
  • पांच अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग

 

ये भी पढ़ें: Tata Altroz समेत इन 3 गाड़ियों में मिलते हैं CNG के 2 सिलेंडर, जानें फायदे और इनमें क्या अलग?

ये भी पढ़ें: Hybrid Car कैसे करती है काम? Maruti Swift समेत हाइब्रिड में आने वाली हैं ये 5 गाड़ियां

ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार 

First published on: Jun 18, 2024 10:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version