TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Skoda कार बदलने का शानदार मौका, 6 शहरों में कंपनी लगाएगी एक्सचेंज कार्निवल

स्कोडा ऑटो इंडिया इस अगस्त खास एक्सचेंज कार्निवल की शुरूआत कर चुकी है। इसके तहत कस्टमर्स को पुरानी कार पर फ्री इवैल्यूएशन, एक्सचेंज बोनस और स्पॉट बुकिंग पर कई फायदे मिल रहे हैं।

Credit: News 24 Graphic

Exchange Carnival: स्कोडा ऑटो इंडिया इस अगस्त अपने कस्टमर्स के लिए एक खास एक्सचेंज कार्निवल लेकर आई है। इस पहल के तहत कंपनी ग्राहकों को अपनी पुरानी कार का फ्री इवैल्यूएशन, खास एक्सचेंज बोनस और तुरंत बुकिंग पर कई फायदे दे रही है। यह ऑफर कंपनी के तेजी से बढ़ते नेटवर्क और देशभर में मौजूद शोरूम्स पर उपलब्ध रहेगा।

इस एक्सचेंज कार्निवल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए स्कोडा एक खास कस्टमर संपर्क कार्यक्रम भी चला रही है। इसका मकसद है कि देशभर में नए कस्टमर्स को जोड़ा जाए और उन्हें स्कोडा कारों की वैल्यू और भरोसेमंद सर्विस का अनुभव कराया जा सके।

---विज्ञापन---

इन शहरों में मेगा इवेंट्स

देशभर में चल रहे इन ऑफर्स के अलावा स्कोडा कुछ खास शहरों में मेगा एक्सचेंज इवेंट्स भी आयोजित कर रही है। इनमें मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे शामिल हैं। बेंगलुरु में यह इवेंट 23 और 24 अगस्त को हो चुका है और आने वाले हफ्तों में बाकी शहरों में भी आयोजित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Renault ने लॉन्च की शानदार कार, कीमत और 360 कैमरा जैसे फीचर्स कर देंगे हैरान

कस्टमर-फर्स्ट का मोटो

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि यह एक्सचेंज कार्निवल कंपनी की कस्टमर-फर्स्ट सोच को दिखाता है। उन्होंने कहा कि स्कोडा का मकसद ग्राहकों को न सिर्फ प्रीमियम प्रोडक्ट देना है, बल्कि बेहतर ओनरशिप अनुभव भी देना है। मजबूत डीलर नेटवर्क और बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले इन इवेंट्स के जरिए कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से स्कोडा परिवार से जुड़ें।

स्कोडा का यह एक्सचेंज कार्निवल उन कस्टमर्ट के लिए बेहतरीन मौका है, जो अपनी पुरानी गाड़ी को अपग्रेड करना चाहते हैं। आसान प्रोसेस, खास बोनस और कंपनी की भरोसेमंद सर्विस मिलकर इस अनुभव को और भी खास बना देते हैं।

ये भी पढ़ें- कब कार खरीदना होगा सही, क्या दिवाली पर मिलेंगे सस्ते दाम?


Topics:

---विज्ञापन---