TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Second Hand Car खरीदने से पहले जान लें ये अहम बातें, नहीं होगा नुकसान!

Second Hand Car Tips: मार्केट में सिर्फ नई कारें ही नहीं बल्कि पुरानी कारों की भी लाइन लगी हुई है। बकयदा एक अच्छी खासी बड़ी मार्केट है जहां पर सेकेंड हैंड कारें बेची जाती है। इसके अलावा घर बैठे भी यूजड कार खरीदी जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ढेरों यूजड कारें के […]

Second Hand Car Tips: मार्केट में सिर्फ नई कारें ही नहीं बल्कि पुरानी कारों की भी लाइन लगी हुई है। बकयदा एक अच्छी खासी बड़ी मार्केट है जहां पर सेकेंड हैंड कारें बेची जाती है। इसके अलावा घर बैठे भी यूजड कार खरीदी जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ढेरों यूजड कारें के लिए साइट्स उपलब्ध हैं। इन सब तरह के ऑप्शन और जानकारी के बाद भी ग्राहक के लिए जरूरी है कि वो कुछ बातों का ध्यान रखें। पुरानी कार खरीदते समय किसी तरह की लापरवाही ना करें। आज हम आपको सेकेंड कार खरीदने (Second Hand Car Buying Tips) के दौरान ध्यान रखने वाली अहम बातें बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। और पढ़िए –Tata Tiago EV की यह खासियतें इसे बना रही स्पेशल, जानें इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के दमदार फीचर्स 

Check Car Exterior

सेकेंड हैंड कार खरीदने के दौरान उसके एक्सटीरियर को भी जरूर चेक कर लें। इस दौरान कार के बम्पर और किनारों को चेक करना ना भूलें। अगर कार पर ज्यादा स्क्रैच नजर आए तो इससे साफ है कि कार का मालिक सही तरह से कार को ध्यान नहीं रखता है। स्कैच को देखकर ही जान सकते हैं कि कार की कितनी केयर होती थी। साथ ही ये भी देख लें कि कार का कोई हिस्सा डेंटिंग-पेंटिंग करवाकर तो नहीं लगाया गया।

Check Service Record

अगर आप देखना चाहते हैं कि खरीदी जा रही पुरानी कार का कभी एक्सीडेंट हुआ है या नहीं तो इसके लिए सर्विस रिकॉर्ड चेक करके पता लगाना एक आसान तरीका है। गाड़ी की सर्विस हिस्ट्री देखकर एक्सीडेंट का पता लगा सकते हैं। आप जान सकते हैं कि गाड़ी में कौन-कौन से पार्ट्स रिपेयर किए गए हैं। सर्विस रिकॉर्ड में रिपेयरिंग की जानकारी होती है। और पढ़िए –Auto News: कभी युवा दिलों की धड़कन रही यह बाइक होगी रीलॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ

Check Windshield

पुरानी कार को खरीदने के दौरान एक्सीडेंट हिस्ट्री को इग्नोर नहीं करना चाहिए। आप विंडशील्ड से भी एक्सीडेंट का पता लगा सकते हैं। आमतौर पर विंडशील्ड टूटने जाने पर कोई निशान या क्रैक दिखता है जिससे पता चल सकता है कि कार कभी दुर्घटना का शिकार हुई है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.