TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

12 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही हैं ये 5 कारें, दीवाली की ऑफर या वजह कुछ और?

Car Discount September 2024: अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। यहां हम उन 5 कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन पर सितंबर महीने में भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Big Car Discounts: भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। बाजार सजने लगे हैं। खासकर कार बाजार में रौनक अभी भी देखने को नहीं मिल रही है। दरअसल कार बाजार में पुरानी कारों का स्टॉक काफी लम्बे समय से पड़ा हुआ है। भारी डिस्काउंट के बाद भी स्टॉक क्लियर नहीं हो पा रहा है। सोर्स के मुताबिक कार कंपनियों ने प्रोडक्शन को थोड़ा कम किया है। लेकिन अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। 12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट नई कार पर दिया जा रहा है। यहां हम उन 5 कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन पर सितंबर महीने में भारी-भरकम डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइये जानते हैं...

MG Gloster

  • डिस्काउंट: 6 लाख रुपये तक
सितंबर महीने में MG Motor अपनी  सबसे दमदार SUV पर 6 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस पूरे डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट शामिल है।  MG Gloster में ADAS और 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (ARB), लेन डिपार्चर, ब्लाइंड स्पॉट, लेन चेंज असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD  और ऐसे बैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। Gloster में पावरफुल 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 158.5 kW की पावर जनरेट करता है।इसमें 4WD और 2WD का ऑप्शन मिलता है। Gloster रेंज की कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू होती है।

MG ZS EV

  • डिस्काउंट: 3 लाख रुपये तक
इस महीने MG ZS EV खरीदने पर आपको पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत होगी। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है जोकि काफी अच्छी रेंज और फीचर्स के साथ आती है। इस पूरे डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट शामिल है। इस कार की कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है।

Jeep Compass

  • डिस्काउंट: 2.50  लाख रुपये तक
सितंबर महीने में जीप अपनी Compass एसयूवी पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस महीने Jeep Compass पर पूरे 2.50 लाख रुपये का डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है, इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट ऑफर और लॉयल्टी बोनस भी शामिल है। Compass एसयूवी की एक्स-शो रूम कीमत  20.69 लाख रुपये से लेकर 26.69 लाख रुपये तक जाती है।

Jeep Grand Cherokee

  • डिस्काउंट:12 लाख रुपये तक
इस महीने अगर सबसे ज्यादा डिस्काउंट किसी गाड़ी है मिल रहा है तो वो है Jeep Grand Cherokee.. इस एसयूवी पर इस  महीने  आप 12 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते है। Jeep Grand Cherokee की एक्स शोरूम कीमत 80.50 लाख रुपये है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ग्रैंड एसयूवी चेरोकी में केवल 2 ADAS, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट, क्रॉस पाथ डिटेक्शन सिस्टम, पैसिव पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन सिस्टम, ड्राइवर एक्टिविटी डिटेक्शन सिस्टम और  एक्टिव लेन मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Toyota Camry

  • डिस्काउंट: 3 लाख रुपये तक
इस महीने टोयोटा अपनी लग्जरी कार Camry पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस पूरे डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट शामिल है। इस कार की कीमत 46.17 लाख रुपये से शुरू होती है। Disclaimer: डिस्काउंट और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए सिर्फ ब्रांड डीलरशिप से संपर्क करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.