---विज्ञापन---

Royal Enfield की इस स्मार्ट बाइक में 17 इंच के व्हील, 36 की माइलेज; Harley-Davidson को देती है टक्कर

Royal Enfield की बाइक में सेफ्टी के लिए दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक आते हैं। ये बाइक अलॉय व्हील और हाई कम्फर्ट सीट और सस्पेंशन पावर के साथ ऑफर की जा रही है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 30, 2024 12:44
Share :
Harley-Davidson X440
Harley-Davidson X440

Royal Enfield Hunter 350 comparision Harley-Davidson X440: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में दमदार लुक्स और हाई पावर इंजन मिलता है। भारी-भरकम ये बाइक्स सड़क पर स्मूथ राइड देती हैं। कंपनी की एक स्मार्ट बाइक है Hunter 350. इस न्यू जनरेशन बाइक में 114 km/h की टॉप स्पीड मिलती है। बाजार में ये Harley-Davidson X440 को टक्कर देती है। दोनों मोटरसाइकिलों में तेज स्पीड पर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। आइए आपको दोनों बाइक्स के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

 

---विज्ञापन---
Hunter 350 
 Key Highlights
Engine Capacity 349.34 cc
Mileage 36 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 177 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 800 mm

 

Royal Enfield Hunter 350 में 36.2 kmpl की माइलेज

इस स्टाइलिश बाइक में 349.34 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह इंजन हाई पिकअप के लिए 20.4 PS की पावर देता है। बाइक का वजन 177 kg है और इसमें दो ट्रिप मीटर आते हैं, जो इसे स्मार्ट लुक देते हैं। ये धांसू बाइक 1.73 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर की जा रही है। बाइक में 36.2 kmpl की माइलेज निकलती है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

 

 

Royal Enfield Hunter 350 में आते हैं ये फीचर्स

  • तेज स्पीड के लिए बाइक में 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
  • बाइक में यूएसबी पोर्ट और 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील
  • विंटेज स्टाइल वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
  • इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।
  • बाइक में फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

 

Royal Enfield Hunter 350

 

X440 Key 
Highlights
Engine Capacity 440 cc
Mileage 35 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 190.5 kg
Fuel Tank Capacity 13.5 litres
Seat Height 805 mm

 

Harley-Davidson X440 में हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

यह रेट्रो लुक बाइक है, जिसमें वायर स्पोक व्हील मिलते हैं। ये बाइक हैवी पावरट्रेन के साथ आती है, इसमें 440 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। बाइक में तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक सड़क पर हाई पिकअप के लिए 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Harley-Davidson X440 में 13.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। बाइक का कुल वजन 190.5 kg का है। ये बाइक शुरुआती कीमत 2.81 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है।

 

Harley-Davidson X440 में आते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • बाइक 35 kmpl की हाई माइलेज देती है।
  • बाइक की सीट हाइट 805 mm की है।
  • दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • गोललाइट और आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन।
  • एलईडी लाइट और ट्यूबलेस टायर

 

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Yamaha टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले, सस्ते में मिल रहे ये 2 स्कूटर, 49 Kmpl की माइलेज

ये भी पढ़ें: Ducati की नई बाइक, 3.8 इंच की LCD स्क्रीन, KTM 690 Duke को देगी टक्कर, जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 30, 2024 12:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें