TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Royal Enfield की इस नई बाइक में मीटर पर पता चलेगा लगाना है कौन सा गियर? जानें लॉन्च डेट

Royal Enfield की इस बाइक में 6 वेरिएंट और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। ये हाई स्पीड बाइक है, इसमें अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 4, 2024 16:53
Share :

Royal Enfield Classic 350 facelift details in hindi: इन दिनों यंगस्टर्स अपनी बाइक्स में कार जैसे फीचर्स चाहते हैं। न्यू जनरेशन को मोटरसाइकिल में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर Royal Enfield अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक Classic 350 के नए वेरिएंट को लेकर आने वाला है। ये बाइक 5 नए कलर में ऑफर की जाएगी। बाइक चलते हुए किस गियर में है, ये जानकारी उसके मीटर पर मिलेगी।

5 नए कलर और नया डिजिटल मीटर 

जानकारी के अनुसार 12 अगस्त को Royal Enfield Classic 350 का नया फेसलिफ्ट वर्जन आने वाला है। इस बाइक में 5 नए कलर Heritage, Heritage Premium, Signals, Dark, और Classic Chrome पेश किए जा सकते हैं। इस बाइक में पुरानी के मुकाबले गियर पोजिशन इंडीकेटर का नया फीचर मिलेगा। इस सिस्टम से बाइक में कार की तरह डिजिटल मीटर होता है, जिसमें बाइक चलते हुए किस गियर में है और उसे उस स्पीड में किस गियर की जरूरत है ये जानकारी मिलती है। इसके अलावा बाइक के टॉप दो वेरिएंट में एडजस्टेबल लीवर देखने को मिल सकता है, जो बाइक को लॉन्ग रूट पर हाई परफॉमेंस देने में मदद करेगा।

 

Royal Enfield Classic 350 का इंजन और पावर 

Royal Enfield Classic 350 में हाई पावर के लिए 350cc का दमदार इंजन मिलता है। इस धांसू बाइक में गोल हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट आती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज देती है। बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Royal Enfield Classic 350 का स्पेसिफिकेशन

बाइक में 805 mm की सीट हाइट है, जिससे पहाड़ों और कच्चे रास्तों पर इसे कंट्रोल करने में मदद मिलती है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, ये बाइक सिंगल और डुअल दोनों सीट ऑप्शन में आती है। कच्चे रास्तों पर हाई पावर देने के लिए इस बाइक में 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

 

Classic 350 
Key Highlights
Engine Capacity 349 cc
Mileage – ARAI 32 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 195 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 805 mm

 

फिलहाल बाजार में मौजूद Royal Enfield Classic 350 का बेस मॉडल 2.49 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। नई बाइक के इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रॉयल एनफील्ड की बाइक को TVS Ronin टक्कर देती है।

TVS Ronin  का स्पेसिफिकेशन

Ronin 
Key Highlights
Engine Capacity 225.9 cc
Mileage 42 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 159 kg
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 795 mm

 

TVS Ronin में मिलता है ये सब 

  • बाइक में यूएसबी चार्जर है, जिससे चलते हुए आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
  • इसमें डुअल टोन कलर और राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • टीवीएस की ये बाइक 20.4 PS की पावर देती है, जिससे इसे हाई स्पीड जनरेट करने में मदद मिलती है।
  • बाइक में डिजिटल मीटर, अलॉय व्हील और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • इसमें अपसाइड डाउन फ्रोक और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।

 

TVS Ronin में आते हैं ये फीचर्स भी

  • कंपनी का दावा है कि ये बाइक 42.95 kmpl की माइलेज देगी।
  • इसमें गोल हेडलाइट और 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।
  • बाइक में डिजिटल मीटर और राइड असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
  • ये बाइक 225.9 cc के इंजन के साथ आती है।
  • बाइक में शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Hero की इस न्यू जनरेशन बाइक में 65 kmpl की माइलेज, कीमत 49999 से शुरू

ये भी पढ़ें:  Hero की नई E Bike, 70 की माइलेज और महज 35000 कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 1 लीटर में चलेगी 30 km, Royal Enfield की इस नई बाइक में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर्स

ये भी पढ़ें: 52 की माइलेज, 85 हजार से कम कीमत, ये है Suzuki का हाई स्पीड स्कूटर

ये भी पढ़ें: सबसे सस्ती Adventure बाइक, KTM और Royal Enfield को दे रही टक्कर, जानें शानदार फीचर्स

SOURCES
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 04, 2024 04:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version