---विज्ञापन---

नई Rolls Royce Cullinan से उठा पर्दा, 23 इंच के व्हील और 6000cc का हाई पावर इंजन, देखें तस्वीरें

Rolls Royce Cullinan में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। कंपनी अपनी इस कार को 11 कलर ऑप्शन में ऑफर कर रही है। यह हैवी इंजन कार 6.6 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है और इसमें क्रोम एसी वेंट मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 7, 2024 21:42
Share :
Rolls Royce Cullinan

Rolls Royce Cullinan facelift revealed: रॉल्स रॉयस ने अपने धाकड़ मॉडल Rolls Royce Cullinan के नए अपडेट वर्जन से पर्दा उठाया है। इसे Series II नाम दिया गया है।

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार साल 2018 में कंपनी ने पहली बार अपनी Cullinan SUV को पेश किया था। ग्राहक इसे अपने हिसाब से मॉडिफाई भी करवा सकते हैं। नए वर्जन में पहले से अट्रैक्टिव बंपर और नए हेडलैंप दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

Cullinan facelift में हाई पावर 6.75 लीटर का इंजन दिया गया है, जो ट्विन टर्बों के साथ मिलेगा। कार में V12 इंजन है, जो सड़क पर चलने के लिए हाई पिकअप और पावर जनरेट करता है।

Rolls Royce Cullinan Series II के डिजाइन को पुरानी कार के मुकाबले बेहद मस्कुलर लुक दिया गया है, इसमें नई LED डीआरएल दी गई हैं, जिसके साइज को बंपर तक बढ़ा दिया गया है। यह कार शुरुआती कीमत 8.20 करोड़ रुपये में आती है। कार 250 kmph की टॉप स्पीड देती है।

कार में 23 के एल्युमिनियम अलॉय व्हील

कार की ग्रिल को बदल दिया गया है, इसमें होरिजेंटल क्रोम बार दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं। कार में 23 के एल्युमिनियम अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड पर ग्लास पैनल दिया गया है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ टचस्क्रीन स्क्रीन मिलेगा। कार में 8 स्पीड गियरबॉक्स आता है। कार का धाकड़ इंजन 571 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कार में 6.6 kmpl तक की माइलेज

Rolls Royce Cullinan में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। कंपनी अपनी इस कार को 11 कलर ऑप्शन में ऑफर कर रही है। यह हैवी इंजन कार 6.6 kmpl तक की माइलेज देती है। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है और क्रोम एसी वेंट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Scorpio N की रफ्तार कम करने आई Toyota की नई कार, 8 सीट और वुडन पैनल, जानें इसमें क्या है खास?

ये भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टाइल नई Mercedes Cabriolet से उठा पर्दा, जानें फीचर्स और इंजन की फुल डिटेल

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 07, 2024 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें