---विज्ञापन---

क्यों करें Renault Duster का इंतजार? जब कम कीमत पर अभी मिल रही यह स्मार्ट कार

नई Duster में ऑटोमैटिक और मैनुअल दो ट्रांसमिशन ऑफर किए जाएंगे, यह कार 1.0-लीटर और 1.3 लीटर में अवेलेबल होगी। वहीं, Maruti Ertiga में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और टेललाइट दी गई है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 24, 2024 17:57
Share :
Dacia Duster
Dacia Duster

Renault Duster Vs Maruti Ertiga: एसयूवी गाड़ियां मार्केट का नया क्रेज हैं, इस सेगमेंट में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों की कारें मिलती हैं। इसी कड़ी में कार लवर्स Renault की नई Duster का इंतजार कर रहे हैं, फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, बताया जा रहा है कि यह कार दिसंबर 2024  तक या अगले साल के शुरू में लॉन्च कर दी जाएगी।

---विज्ञापन---

नई Duster में स्टाइलिश लाइट

नई Duster 7 सीटर कार है, फिलहाल इस सेगमेंट में बाजार में सस्ती कार आती है Maruti Ertiga. मारुति की कार में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है, डस्टर का केवल पेट्रोल और डीजल इंजन अवेलेबल होगा। फिलहाल ग्लोबल मार्केट में Renault की यह धाकड़ एसयूवी Dacia Duster के नाम से बेची जाती है। इसमें डिजाइनर लाइट दी गई हैं, और सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

Renault Next Gen Duster, Renault, suv cars, petrol cars, cars under 10 lakhs

---विज्ञापन---

Renault Next Gen Duster

Duster में ऑटोमैटिक और मैनुअल दो ट्रांसमिशन

नई डस्टर में 1.0-लीटर और 1.3 लीटर दो इंजन ऑप्शन ऑफर किए जा सकते हैं। वहीं, मारुति की कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल रहा है, यह कार 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Duster में ऑटोमैटिक और मैनुअल दो ट्रांसमिशन मिलेंगे। Maruti Ertiga में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और टेललाइट दी गई है, इस कार में रियर सीट पर एसी वेंट और चाइल्ड एंकरेज मिलती है।

Duster में मिलेंगे यह फीचर्स

  • 10.1-इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • 360 डिग्री कैमरा और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल
  • Y-shaped LED टेललाइट
  • थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील

Maruti Ertiga की कीमत कम

  • बेस मॉडल 8.69 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
  • हाई पावर के लिए 4 सिलेंडर इंजन
  • हिल होल्ड असिस्ट और छह एयरबैग
  • बड़ी फ्रंट ग्रिल और रियर पार्किंग सेंसर
  • टॉप मॉडल में अलॉय व्हील और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

ये भी पढ़ें: हाइब्रिड गाड़ियां करती हैं रनिंग कॉस्ट कम, कैसे करती हैं काम और CNG से कैसे अलग?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 24, 2024 05:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें