---विज्ञापन---

Pre Driving Check Points: मानसून में Long Drive से पहले रखें इन 5 बातों का विशेष ध्यान

Pre Driving Check Points: मानसून का मौसम चल रहा है, देश के किसी राज्य में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। और अगर बारिश के इस मौसम में आपको मूड कहीं जाने का या Long Drive का बन रहा है, तो मानसून रोड ट्रिप या वीकेंड लॉन्ग ड्राइव पर जाने का यह […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 18, 2022 14:44
Share :
Picture Credit: Google

Pre Driving Check Points: मानसून का मौसम चल रहा है, देश के किसी राज्य में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो रही है। और अगर बारिश के इस मौसम में आपको मूड कहीं जाने का या Long Drive का बन रहा है, तो मानसून रोड ट्रिप या वीकेंड लॉन्ग ड्राइव पर जाने का यह सबसे अच्छा समय है। तो अब सोचना क्या है गाड़ी निकालो और बारिश के इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए निकल जाइए। ठहरिए, जानें से पहले आपको कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना होगा। आपकी गाड़ी आपका मूड खराब ना कर दें, यहां 5 प्री ड्राइव चेकपॉइंट हैं, जिनका आपको पालन करने की आवश्यकता है। तो काम की बातों को इन बातों को अच्छे से जान लिजिए…

 

---विज्ञापन---

और पढ़िएIndia’s Fastest Cars: इन तेज रफ्तार कारों का हैं लोगो में जबरदस्त क्रेज, जानें

 

---विज्ञापन---

1. आपकी कार की सर्विस हो रखी हो।

यदि आप मानसून के दौरान सड़क यात्रा के लिए बाहर जा रहे हैं, तो आपकी कार स्थिति अच्छी होनी चाहिए। इसलिए, सुनिश्चित करें कि वाहन की सर्विसिंग हो चुकी है और बाहर निकलने से पहले सब कुछ बिंदास है। बैटरी चार्ज, इंजन ऑयल लेवल, ब्रेक की स्थिति और व्हील अलाइनमेंट जैसी सभी चीजें महत्वपूर्ण हैं और इनकी जांच अच्छे से करा लें।

2. अपने टायरों की proper जांच करें

मानसून के दौरान, आप कभी भी सड़क पर भरोसा नही कल सकतें, कहीं पानी भरा होगा, तो कहीं पानी की वजह से सड़क के गड्डे नजर नहीं आए। आपको सुनिश्चित यह करना है कि आपकी गाड़ी के टायर अच्छी कन्डिशन में हो और उसमें हवा पूरी भरी हो। फिर चाहे गड्ढों से लेकर फिसलन वाली सड़क हो या कोई और समस्या सावधानी ही सुरक्षा है। टायरों की पूरी तरह से जांच करवाना जरूरी है। अगर आपके टायर पुराने हो गए हैं और आपको blund धब्बे दिखाई दे रहे हैं, तो आप उन्हें बदल दें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्पेयर टायर को भी गाड़ी में रखें।

3. Necessary Tools को संभाल कर रखें

सुनिश्चित करें कि आपकी कार में सभी Necessary Tools हो, जिनको किसी भी आपात स्थिति में प्रयोग में लाया जा सकें। इसमें टायर बदलने के लिए आवश्यक टूल्स, टायर इनफ्लोटर, hazard warning triangle, जम्पर केबल कई चीजें आपको संभाल कर रखने है। आप कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए ये नहीं पता। इसके अलावा, अपने वाइपर ब्लेड को भी अच्छे से चेक कर लें।

 

और पढ़िए Ola Electric Scooters: ओला S1 या S1 Pro में से कौन-सा स्कूटर है दमदार? यहां जानें

 

4. अपने Devices पूरी तरह चार्ज कर लें

ये बात सच है कि हम इलेक्ट्रॉनिक्स Devices पर निर्भर है, चाहे वह नेविगेशन का उपयोग करना हो या अपने प्रियजनों के संपर्क में रहना हो या बस अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना हो। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने Devices हमेशा पूरी तरह से चार्ज रखें। सबसे जरूरी है कि कार चार्जर को संभाल कर रखें, और दमदार पॉवर बैंक को भी अपने साथ रखें। जो कम से कम आपके फोन को दो बार चार्ज करने में सक्षम हो। बाहर जाते समय अपने फोन को हमेशा बैटरी सेवर मोड पर रखें।

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 17, 2022 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें