Poise Grace Electric Scooter: दमदार रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए Poise Grace एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त रेंज सहित कई धांसू फीचर्स से लैस आता है। चलिए इसके बारे जानते हैं सब कुछ…
Poise Grace Electric Scooter रंज, बैटरी और मोटर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 42Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी दिया गया है। बैटरी के साथ 800 W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। चार्जिंग स्पीड को लेकर दावा किया गया है कि स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
रेंज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 से 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। यह स्कूटर अपनी रफ्तार के लिए भी जाना जाता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
ये भी पढ़ेंः बड़े बदलाव के साथ Kia Sonet का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत-खासियत
Poise Grace Electric Scooter के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सिक्योरिटी के लिहाज से इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। कंपनी ने इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया है। स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को जोड़ा गया है।
फीचर्स की जहां तक बात है तो इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Poise Grace Electric Scooter: क्या है कीमत?
स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 87,542 रुपये से शुरू होती है और 93,465 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।