TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर दिखी PM मोदी की ‘सुपर सेफ’ Range Rover, खूबियां जानकर चौंक जाएंगे

गणतंत्र दिवस 2026 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस SUV में कर्तव्य पथ पहुंचे, वह सिर्फ एक गाड़ी नहीं बल्कि चलता-फिरता किला है. Range Rover Sentinel की ताकत, बुलेटप्रूफ सुरक्षा और लग्जरी फीचर्स जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

कर्तव्य पथ पर अपनी रेंज रोवर सेंटिनल में पहुंचे PM मोदी. (Photo-DD)

Prime Minister Modi's Range Rover Sentinel: गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्तव्य पथ पर पहुंचे, तो सिर्फ परेड ही नहीं, बल्कि उनकी सुरक्षा में इस्तेमाल हो रही खास गाड़ी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. प्रधानमंत्री का आधिकारिक वाहन Range Rover Sentinel SUV न सिर्फ देखने में दमदार है, बल्कि इसकी सुरक्षा और तकनीक इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित गाड़ियों में शामिल करती है. यह गाड़ी खास मौकों और बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के काफिले का अहम हिस्सा होती है.

कर्तव्य पथ पर कड़ी सुरक्षा के बीच एंट्री

26 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्तव्य पथ पर एंट्री पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी व्यवस्था के बीच हुई. इंडिया गेट के पास मौजूद सुरक्षा इंतजामों में Range Rover Sentinel SUV सबसे अहम कड़ी थी, जिसे खासतौर पर वीवीआईपी मूवमेंट के लिए तैनात किया जाता है. यह गाड़ी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हर स्तर पर तैयार की गई है.

---विज्ञापन---

दमदार इंजन और जबरदस्त परफॉर्मेंस

---विज्ञापन---

Range Rover Sentinel में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 380 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करता है. करीब 4.4 टन से ज्यादा वजन होने के बावजूद यह SUV करीब 10.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 193 किमी प्रति घंटा है, जिससे जरूरत पड़ने पर यह तेजी से मूव करने में सक्षम रहती है.

सबसे ऊंचे स्तर की बुलेटप्रूफ सुरक्षा

यह SUV असल में स्टैंडर्ड Range Rover का ही एक खास आर्मर्ड वर्जन है. इसमें VR8 लेवल की बैलिस्टिक प्रोटेक्शन दी गई है, जो 7.62 मिमी के आर्मर-पियर्सिंग बुलेट्स तक को रोक सकती है. इतना ही नहीं, यह गाड़ी 15 किलो TNT के बराबर साइड ब्लास्ट और ऊपर-नीचे से होने वाले ग्रेनेड हमलों को भी झेलने में सक्षम है.

आपात हालात के लिए खास इंतजाम

Sentinel SUV में सिर्फ बुलेटप्रूफ बॉडी ही नहीं, बल्कि कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं. इसमें फायर सप्रेशन सिस्टम, स्मोक या गैस से बचाने के लिए अलग ऑक्सीजन सप्लाई और इमरजेंसी के वक्त लोगों से संवाद के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम दिया गया है. ये सभी फीचर्स किसी भी संकट की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.

लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल

सुरक्षा के साथ-साथ इस SUV के अंदर लग्जरी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. केबिन में Land Rover का Touch Pro Duo इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमें दो 10-इंच के हाई-रेजोल्यूशन टचस्क्रीन दिए गए हैं. इनसे नेविगेशन, म्यूजिक और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स आसानी से ऑपरेट किए जा सकते हैं, जिससे लंबी यात्राएं भी आरामदायक बनी रहती हैं.

क्यों खास है प्रधानमंत्री की यह SUV

Range Rover Sentinel सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मजबूत कवच है. दमदार इंजन, बुलेटप्रूफ तकनीक, ब्लास्ट रेसिस्टेंस और लग्जरी इंटीरियर ये सभी चीजें मिलकर इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद वीवीआईपी SUVs में से एक बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर Google का स्पेशल डूडल, ISRO की उपलब्धियों को किया सेलिब्रेट


Topics:

---विज्ञापन---