TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

गजब की डील! अब 21 हजार में खरीदें होंडा एक्टिवा, ऐसे उठाएं फायदा

अगर आपका बजट है और आप एक सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको quikr वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं।

Used Honda Activa: भारत में अगर कोई स्कूटर सबसे ज्यादा बिकता है तो वो है होंडा एक्टिवा(Honda Activa), हर महीने इस स्कूटर की बिक्री लाखों में है। बड़ी बात तो ये है कि जितनी डिमांड नए स्कूटर की है उतनी ही डिमांड सेकंड हैंड मॉडल की भी हमेशा रहती है। अगर आपका बजट है और आप एक सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको quikr वेबसाइट पर उपलब्ध कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं। 21 हजार में खरीदें होंडा एक्टिवा quikr वेबसाइट पर आपको सेकंड हैंड टू-व्हीलर पर अच्छी डील मिल जाएगी। इस समय इस वेबसाइट पर एक साल 2019 का होंडा एक्टिवा 5G स्कूटर मौजूद है। यह स्कूटर कुल 11,500 किलोमीटर चला है। स्कूटर ब्लू कलर में है और इसकी डिमांड 21 हजार रुपये रखी है। इसके अलावा इसी वेबसाइट पर एक साल 2019 का होंडा एक्टिवा 5G भी मौजूद है जो 14,500 किलोमीटर चला है। यह सफ़ेद कलर में आपको मिलेगा इसकी डिमांड 22,500 रुपये है।अगर आपको यह मॉडल पसंद आ गया है तो आप quikr से आगे की डील फाइनल करने के लिए संपर्क कर सकते हैं। यह स्कूटर भारत बगर में उपलब्ध है। [caption id="attachment_632826" align="alignnone" ] सांकेतिक तस्वीर[/caption] quikr वेबसाइट पर आपको एक और होंडा एक्टिवा 6G मिल जाएगा। यह साल 2021 का मॉडल है, इसकी डिमांड 24,600 रुपये बताई गई है। यह स्कूटर 13,500 किलोमीटर चला है।इन बातों का रखें ध्यान quikr वेबसाइट पर आप जिस मॉडल को फाइनल कर रहे हैं.. उसकी पूरी डिटेल्स चेक करें। मीटर को ठीक से चेक करें। इसके अलावा सभी डाक्यूमेंट्स पर भी अज़र डालें। स्कूटर में स्क्रेच या कोई डेंट तो नहीं है... इसकी भी जांच करें। यह भी पढ़ें: गर्मी में कार में भूलकर भी न रखें ये सामान, वरना मिनटों में लग सकती है भयंकर आग


Topics:

---विज्ञापन---