---विज्ञापन---

Ola Electric का निकला दम, ग्राहकों ने बनाई दूरी, Bajaj और TVS की हुई मौज

बजाज ऑटो और TVS मोटर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी बढ़त बना ली है। दोनों कंपनियों ने लगभग 48% बाजार पर कब्जा कर लिया है। जबकि Ola की बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 16, 2025 21:46
Share :
Ola S1 Pro ev scooter

Ola Electric: एक समय था ओला इलेक्ट्रिक का कभी बाजार में नंबर वन पर थी। लेकिन Low प्रोडक्ट और खराब आफ़्टर सेल सर्विस के चलते ग्राहकों ने ओला इलेक्ट्रिक से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। लगातार ola की बिक्री गिर रही है। सेल्स रिपोर्ट्स के मुयाबिक ओला इलेक्ट्रिक लगातार दूसरे महीने भी फिसलकर तीसरे नंबर पर आती नजर आ रही है। 15 जनवरी तक के सेल्स आंकड़ों के अनुसार, ओला ने 6,655 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री दर्ज की है। इसके साथ बाजार हिस्सेदारी भी घटकर 18% रह गई है। इससे पहले कंपनी का मार्केट शेयर लगभग 50-52% रहता था। पिछले साल उसने 4 लाख से अधिक स्कूटर बेचकर 35%हिस्सेदारी प्राप्त की।

Ola S1 Pro Gen 2

---विज्ञापन---

Bajaj और TVS की बिक्री में ग्रोथ

इस बीच बजाज ऑटो और TVS मोटर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी बढ़त बना ली है। दोनों कंपनियों ने लगभग 48% बाजार पर कब्जा कर लिया है। TVS ने जनवरी के शुरुआती 15 दिनों में 9,800 स्कूटर बेचकर 23% की बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर है। इस महीने के 15 दिनों में बजाज ने कुल 8,694 EVs की बिक्री हासिल करने में सफल रही है और 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दूसरे पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: ठंड में CNG कार देने लगे अगर कम माइलेज, तो तुरंत करें ये 3 काम

---विज्ञापन---

पिछले महीने कैसी रही सेल

2025 की शुरुआत, पिछले साल के अंतिम महीने के अनुरूप दिखी। दिसंबर, 2024 में बजाज TVS और ओला को पछाड़ कर पहले नंबर पर पहुंच गई। बजाज ने पिछले महीने 18,276 चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर EV बाजार में एक चौथाई हिस्सेदारी हासिल की है। दूसरी तरफ TVS ने 17,212 i-क्यूब स्कूटर बेचकर दूसरे पायदान पर रही है, जबकि ओला 13,769 स्कूटर बेचकर तीसरे पायदान पर रही है। इस दौरान बाजार हिस्सेदारी में लगभग 19% तक गिरावट आई है।

ओला इलेक्ट्रिक का मामला खराब

जिस तरह Ola इलेक्ट्रिक लगातार स्कूटरो में हल्की क्वालिटी और खराब सर्विस दे रहा है देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि कंपनी लंबी पारी नहीं खेल पाएगी। बेहतर होगा कि क्वालिटी पर फोकस करने की जरूरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ola इलेक्ट्रिक की तरफ से इस साल कुछ नए मॉडल देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hero Splendor इलेक्ट्रिक भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च! बाजार में इसका हिट होना तय

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 16, 2025 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें