---विज्ञापन---

रॉकेट सी रफ्तार और कातिलाना लुक्स, लॉन्च हुई 1200 CC की यह दमदार बाइक, जानें कीमत

Racer Bikes: रेसर बाइक को चलाने का अपना अलग थ्रिल होता है। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक लॉन्च हुई है Norton V4CR. इस दमदार बाइक में 1200 CC का धांसू इंजन मिलता है। यह बाइक सड़क पर 193 kmph की टॉप स्पीड देती है। ब्रिटिश कंपनी नॉर्टन ने यह बाइक लॉन्च की है ब्रिटिश […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 30, 2023 13:26
Share :
Norton V4CR

Racer Bikes: रेसर बाइक को चलाने का अपना अलग थ्रिल होता है। इसी सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक लॉन्च हुई है Norton V4CR. इस दमदार बाइक में 1200 CC का धांसू इंजन मिलता है। यह बाइक सड़क पर 193 kmph की टॉप स्पीड देती है।

ब्रिटिश कंपनी नॉर्टन ने यह बाइक लॉन्च की है

ब्रिटिश टू व्हीलर निर्माता कंपनी नॉर्टन ने यह बाइक लॉन्च की है। फिलहाल इसे केवल ग्लोबल मार्केट ब्रिटिश में ही सेल के लिए बनाया गया है। नॉर्टन का साल 2020 ने इंडियन टू व्हीलर कंपनी टीवीएस ने अधिग्रहण किया था। जिससे यह उम्मीद है कि इस बाइक को भारत में भी पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग और 19.47 kmpl की माइलेज, Verna और होंडा City का खेल बिगाड़ रही यह सेडान, जानें फीचर्स

---विज्ञापन---

5-स्पीड ट्रांसमिशन देता है हाई परफॉमेंस

बाइक में V4 इंजन दिया गया है, जो 185 bhp की हाई पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें हैंड मेड एल्यूमीनियम फ्रेम, टाइटेनियम एग्जिट सिस्टम, एलईडी हेडलाइट और बड़ा 15-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

बाइक में हैं मस्कुलर लुक्स

कंपनी की यह रेसर बाइक है जिसे बेहद मस्कुलर लुक्स दिया गया है। इसमें सिंगल पीस सीट और हैंडमेड एग्जॉस्ट मिलता है। भारतीय करेंस के अनुसार यह बाइक 42.81 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाइक का दमदार इंजन इसे खराब रास्तों पर हाई पावर देता है। इसकी सीट में पीछे सपोर्ट दिया गया है, जिससे की झटकों व खराब रास्तों पर राइडर का सफर आरामदायक बना रहे।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 29, 2023 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें