TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Gulf की क्वीन है Nissan की यह कार, इस दमदार SUV को हर कोई चाहता है अपना बनाना, जानें इंडिया में किसके पास?

Suv Cars: Nissan की एक धाकड़ कार है जिसका Gulf countries में हर कोई दीवाना है। यह कार फिलहाल भारत में नहीं बेची जाती है। लेकिन हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सिने अभिनेता इस कार को विदेश से खरीदकर लाएं हैं। उनकी कार खासतौर पर बुलेटप्रुफ बनाई गई है। […]

nissan patrol

Suv Cars: Nissan की एक धाकड़ कार है जिसका Gulf countries में हर कोई दीवाना है। यह कार फिलहाल भारत में नहीं बेची जाती है। लेकिन हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सिने अभिनेता इस कार को विदेश से खरीदकर लाएं हैं। उनकी कार खासतौर पर बुलेटप्रुफ बनाई गई है।

5.6-लीटर V8 इंजन मिलता है

निशान की इस पावरफुल इंजन वाली कार का नाम है Nissan Patrol. 5.6-लीटर V8 इंजन मिलता है। यह इंजन 405 hp की पावर और 560 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबरदस्त इंजन 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिलता है। ऑफ रोडिंग में बेहतर परफॉरमेंस मिल सके इसके लिए कार को फॉर व्हील और फ्रंट और रियर में डिफरेंशियल के साथ दिया जाता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – दबंगों की पहली पसंद Fortuner को पटखनी देने आ गई Nissan की यह SUV कार, जानें कीमत 

---विज्ञापन---

Nissan Patrol बाजार में Toyota Land Cruiser LC200 SUV को टक्कर देती है

Nissan Patrol बाजार में Toyota Land Cruiser LC200 SUV को टक्कर देती है। कार एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल कार को भारत में लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि अगर यह कार भारत में आई तो शुरूआती कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

drlauryn.com


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.