---विज्ञापन---

Nissan की नई कार लॉन्च, 9 लाख से कम कीमत और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

Nissan Magnite Kuro में यूनिक ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और डोर ट्रिम इंसर्ट दिया गया है। इसमें 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर कैमरा है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 9, 2023 21:21
Share :
Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite Kuro: निशान मोटर्स ने अपनी नई धाकड़ कार Nissan Magnite Kuro special edition को लॉन्च किया है। यह कार शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कंपनी ने इसे ब्लैक थीम में ICC Men’s Cricket World Cup के साथ अपनी पार्टनशिप के 9 साल पूरे होने पर इसे पेश किया है। यह कंपनी की बिग साइज एसयूवी कार है।

कार में ऑल-ब्लैक ग्रिल और अलॉय व्हील

कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसका टॉप वेरिएंट Kuro XV Turbo CVT 10.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। निशान जापान की कार निर्माता कंपनी है। जापानी में ‘Kuro’ का मतलब काला होता है। इस कार में ऑल-ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, अलॉय, ब्लैक फिनिशर के साथ हेडलैंप मिलेंगे।

---विज्ञापन---

 

Nissan Magnite Kuro

Nissan Magnite Kuro

कार में मिलेगा वायरलेस चार्जर का फीचर

Nissan Magnite Kuro में यूनिक ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और डोर ट्रिम इंसर्ट दिया गया है। इसमें 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट अज्ञैर कुरो-थीम वाले फर्श मैट दिए गए हैं। इसमें वायरलेस चार्जर मिलते हैं। इसमें वाइडर IRVM दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

1.0 लीटर पेट्रोल इंजन

Kuro Edition में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। ब्लैक कलर स्कीम में इस कार में रेड ब्रेक कैलिपर दिए गए हैं। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक सन वाइज़र और ब्लैक डोर ट्रिम्स दिए गए हैं। कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डायमंड-कट अलॉय व्हील और एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं।

Nissan Magnite EZ-Shift भी आएगी

यह दमदार कार बाजार में kia seltos और tata Nexon से मुकाबला करेगी। इस कार में 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। पुरानी Nissan Magnite के अलग-अलग वेरिएंट में 17.4 से 19.34 kmpl तक की माइलेज मिलती है। जल्द ही बाजार में निशान मोटर्स की Nissan Magnite EZ-Shift भी लॉन्च होने वाली है। बीते दिनों कंपनी ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया था।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 09, 2023 09:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें