---विज्ञापन---

Nissan अपने ग्राहकों को दे रही फ्री AC Checkup का मौका, जानें डिटेल

Nissan Cars: निशान अपने कार मालिकों को फ्री AC Checkup का मौका दे रही है। Nissan Motars ने वर्ल्ड वाइड AC चेकअप कैंप लगाने की घोषणा की है। ये चेकअप कैंप निसान के देशभर में ऑथराइज्ड वर्कशॉप्‍स पर लगाए गए हैं। और पढ़िए – Lexus RX: Strong colors और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2023 12:13
Share :
car ac service
car ac service

Nissan Cars: निशान अपने कार मालिकों को फ्री AC Checkup का मौका दे रही है। Nissan Motars ने वर्ल्ड वाइड AC चेकअप कैंप लगाने की घोषणा की है। ये चेकअप कैंप निसान के देशभर में ऑथराइज्ड वर्कशॉप्‍स पर लगाए गए हैं।

और पढ़िए – Lexus RX: Strong colors और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह Luxury SUV कार, जानें कीमत

---विज्ञापन---

ऐसे फ्री में चेक करवाएं अपनी कार का एसी

यह कैंप 15 अप्रैल से 15 जून, 2023 एक माह के लिए लगाए गए हैं। वाहनों की जांच कराने के लिए पहले लोगों को निसॉन कनेक्‍ट ऐप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट www.nissan.in पर इसके लिए अपाइंटमेंट बुक करनी होगी। चेक अप के दौरान एसी चेक, वीइकल अंडरबॉडी चेक के अलावा फ्री कार टॉप वॉश जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

और पढ़िए – Maruti Gypsy EV: ‘दादा’ के जमाने की इस जानदार कार का आया EV वर्जन, THAR वाले भी हुए फिदा

---विज्ञापन---

मेंटेनेंस खर्च में 20 फीसदी तक की बचत

यह सर्विस निसान की देशभर में स्थित 122 वर्कशॉप पर मिलेगी। वहीं, एसी संबंधी सर्विसेज पर 20 फीसदी और वैल्‍यू ऐडेड सर्विसेज पर 10 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि इस ऑफर से ग्राहकों के मेंटेनेंस खर्च में 20 फीसदी तक की बचत होगी। यह स्कीम लोगों को कैशलेस मेंटेनेंस समेत अन्‍य कई बेहतरीन लाभ जैसे 5 साल तक कवरेज, बिना कीमतों में बढ़ोतरी के मेंटीनेंस सर्विसेज देने के उद्देश्य से पेश की गई है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 15, 2023 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें