---विज्ञापन---

New Honda CB300F: खुशखबरी, होंडा ने की नई CB300F बाइक लॉन्च, फीचर्स जानकर रुक नहीं पाएंगे

New Honda CB300F: जापानी दोपहिया निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई होंडा सीबी300F मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। Honda अपनी इस मोटरसाइकिल को Honda के BigWing डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचेगी। आइए चलते है और बात करते है इस बाइक के सभी फीचर्स और कीमत की… New Honda CB300F के फीचर्स---विज्ञापन--- […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 10, 2022 14:37
Share :

New Honda CB300F: जापानी दोपहिया निर्माता होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई होंडा सीबी300F मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। Honda अपनी इस मोटरसाइकिल को Honda के BigWing डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचेगी। आइए चलते है और बात करते है इस बाइक के सभी फीचर्स और कीमत की…

New Honda CB300F के फीचर्स

---विज्ञापन---

जापानी कंपनी ने Honda ने अपनी नई मोटरसाइकिल CB300F को लॉन्च कर दिया है। होंडा की ये बाइक दो नए वेरिएंट में बाजार में आयी है। इस बाइक के ये दो वेरिएंट है- Deluxe and Deluxe Pro, इनकी कीमते क्रमश: 2,26 लाख और 2,29 लाख रुपये है। ये एक्स शोरुम प्राइसेस है। इस मोटरसाइकिल के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसे तीन रंगों मैट एक्सी ग्रे मैटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड में बाजार मे पेश किया गया है।

और पढ़िए –2022 Tata Safari: सड़कों पर जल्द दौड़ेगी दमदार फीचर्स वाली ये नई Tata Safari facelift, जानें पूरी खबर

---विज्ञापन---

ग्राहक इस नई होंडा सीबी300एफ को अपने नजदीकी होंडा बिगविंग शोरूम या ऑनलाइन बुक करा कर खरीद सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि नई Honda CB300F टर्न इंडिकेटर्स, फुल LED हेडलैंप और LED टेल-लाइट्स से लैस है। साथ ही इस बाइक में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। Honda CB300F बाइक में 293 सीसी का ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है, जोकि एक 4 वाल्व SOHC इंजन है और यह इंजन 7,500rpm पर 24bhp और 5,500rpm पर 25.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

और पढ़िए –Hyundai Tucson: खुशखबरी, गजब के लुक और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Tucson, जानें कीमत

Honda CB300F की लंबाई 2,084mm , चौड़ाई 765mm चौड़ा और लंबाई 1,075mm है। इसके व्हीलबेस 1,390mm के है। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वेट 153kg है और इसके फ्यूल टैंक की एफिशिएंसी 14.1-लीटर की है। इसमें 17 इंच के पहिए लगे है और साथ ही इसमें 276mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क के साथ साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम भी शामिल है।

 

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें 

 

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 09, 2022 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें