---विज्ञापन---

ऑटो

BMW 3 Series LWB: लंबे व्हीलबेस के साथ नई BMW 3 सीरीज हुई लॉन्च, स्मार्टफोन बन जाएगा Key

BMW 3 Series LWB : नई BMW 3 सीरीज LWB भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी लंबाई 4,819mm और व्हीलबेस 2,961 mm की है। यह कार अब ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश लगती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 28, 2025 22:43

BMW 3 Series LWB :  जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने भारत में अपनी 3 सीरीज का लॉन्ग व्हीलबस वेरिएंट (LWB) लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी सेडान कार की एक्स-शोरूम 62.60 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है। इस नई कार को BMW प्लांट चेन्नई में बनाया गया है। फिलहाल, यह कार BMW 330Li M Sport पेट्रोल वैरिएंट में आएगी, जबकि डीजल वैरिएंट बाद में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे और इंजन के बारे में…

इंजन और पावर 

BMW 3 सीरीज LWB में        2.0-लीटर, 4-सिलेंडर BMW TwinPower टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 258hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट है। यह इंजन इसमें 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 0 से 100 किमी/घंटा स्पीड की मात्र 6.2 सेकेंड में पकड़ सकती है। इस कार में ECO PRO मोड, Comfort मोड और Sport मोड जैसे ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

सेफ्टी फीचर्स

BMW 3 सीरीज LWB में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो होल्ड फीचर के साथ) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

---विज्ञापन---

डिजाइन, फीचर्स और डायमेंशन

नई BMW 3 सीरीज LWB  के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,819mm और व्हीलबेस 2,961 mm (सेगमेंट में सबसे ज्यादा) की है। यह कार अब ज्यादा स्मार्ट और स्टाइलिश लगती है।  इसका BMW किडनी ग्रिल नया लुक देता है, जबकि ट्विन-सर्कुलर LED हेडलाइट्स में एडॉप्टिव LED प्रोजेक्टर लैम्प्स दिए गए हैं, जो रात में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करते हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसमें BMW का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें M लेदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जो इसे और ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल कम्फर्ट सीट्स भी मिलती है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इस कार में 6 एंबियंट लाइटिंग ऑप्शन मिलते हैं।

BMW 3 सीरीज LWB में हाई-टेक टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा BMW डिजिटल की प्लस सिस्टम मिलता है। आपका स्मार्टफोन ही आपकी कार की चाबी बनेगी। इसमें मिलने वाला पार्क असिस्टेंट प्लस और सर्वाउंड व्यू कैमरा मिलता है, जिससे आप My BMW App पर कार का 3D व्यू देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 31 मार्च को आएगी Tata Harrier EV, सिंगल चार्ज में 500km की मिलेगी रेंज

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 28, 2025 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें