TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

MG Comet EV: दो नए वेरिएंट पेश, टॉप मॉडल की कीमत होगी 9.98 लाख

MG Comet EV: MG ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV के शुक्रवार को दो नए वेरिएंट पेश किए हैं। कंपनी के मुताबिक इसका Play वेरिएंट 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम और Plush वेरिएंट 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेंगी। Pace मॉडल 7.98 लाख रुपये अभी तक इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का केवल […]

MG Comet EV
MG Comet EV: MG ने अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV के शुक्रवार को दो नए वेरिएंट पेश किए हैं। कंपनी के मुताबिक इसका Play वेरिएंट 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम और Plush वेरिएंट 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेंगी।

Pace मॉडल 7.98 लाख रुपये

अभी तक इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का केवल Pace मॉडल 7.98 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्ध था। जानकारी के मुताबिक बायबैक विकल्प लेने पर कंपनी तीन साल बाद 60 फीसदी कीमत वापस देगी। यह कीमत कार की एक्स शोरूम कीमत पर वापस मिलेगी। जिससे ग्राहक एमजी की दूसरी कार के साथ अपग्रेड कर पाएं। और पढ़िए –Kawasaki Z900RS: शानदार लुक्स और पावरफुल इंजन, इस Cruiser bike का दीवाना है यूथ

कार 7 घंटे में फुल चार्ज

कार 3.3kW के चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज होती है। कार में वॉयस कमांड है और डिजिटल Key मिलती है। यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 230 Km तक चलती है। कार में 17 kWh की बैटरी है। जो 41hp की पावर जेनरेट करती है और 110 Nm का अधिकतम टॉर्क देगी। और पढ़िए –Bajaj Pulsar N160 VS Hero Xtreme 160R: Hero में 55.47 kmpl की माइलेज तो Bajaj में जानदार सेफ्टी फीचर्स, जानें कंपैरिजन

यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार

यह अल्ट्रा कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है। कार में LED लाइटिंग है। यह 1,640 मिमी लंबी और 1,505 मिमी चौड़ी है। इसमें 12 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया जाएगा। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.