---विज्ञापन---

MG Comet EV: MG ने अपनी EV कार से उठाया पर्दा, यहां जानें कार की कीमत, फीचर और सब कुछ

MG Comet EV: कार कंपनी MG ने अपनी EV कार से गुरुवार को पर्दा उठा दिया। कंपनी ने इसे Comet नाम दिया है। भारतीय बाजार के अनुसार इसे एक किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाया गया है। कार को एक बॉक्स लुक दिया गया है। कार में दो साइड गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट कार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 3, 2023 10:43
Share :
mg comet. ev cars, cars under 10 lakhs
MG Comet EV

MG Comet EV: कार कंपनी MG ने अपनी EV कार से गुरुवार को पर्दा उठा दिया। कंपनी ने इसे Comet नाम दिया है। भारतीय बाजार के अनुसार इसे एक किफायती इलेक्ट्रिक कार बनाया गया है। कार को एक बॉक्स लुक दिया गया है।

कार में दो साइड गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट

कार में दो साइड गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट दिया गया है। इसकी लंबाई 2.9 मीटर है। कार में 2,010mm का व्हीलबेस दिया गया है। कार के सामने की तरफ रैपराउंड स्ट्रिप दी गई है। इसमें एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स लगया है। कार में अलॉय व्हील विंडो लाइन और बॉडी पर कैरेक्टर लाइंस मिलेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Kia EV9: महज 7 मिनट में होगी चार्ज, सभी ईवी कारों से पावरफुल बैटरी, जानें कीमत  

MG Comet EV

सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज

कंपनी के मुताबिक कार चार कलर ऑप्शन के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक की रेंज देगी। हालांकि कंपनी ने इसमें कौन सा बैटरी पैक दिया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जो  68hp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

---विज्ञापन---

कार का नाम मशहूर ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरित

बताया जा रहा है कि कार में 10.25 इंच का स्क्रीन दिया जाएगा। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे। कार इस साल के मध्य तक बाजार में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम होगी। कंपनी ने बताया कि इसका नाम  साल 1934 की मशहूर ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरित है, जिसने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में हिस्सा लिया था।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 02, 2023 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें