TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Matter AERA 5000: नाम की तरह इस Ev Bike के फीचर्स भी दमदार, हादसा होने पर हेल्प सेंटर में करेगी  कनेक्ट, महज 2 घंटे में होती है चार्ज

Matter AERA 5000: भरतीय बाजार में रोजाना एक से एक Ev Bike बाइक आ रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को Matter की AERA 5000 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है। इस बाइक का डिफरेंट फीचर यह है कि इसमें इमरजेंसी एक्सीडेंड असिस्ट फीचर है। जिससे वाहन चलाते हुए सड़क पर किसी भी हादसा होने की […]

फाइल फोटो
Matter AERA 5000: भरतीय बाजार में रोजाना एक से एक Ev Bike बाइक आ रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को Matter की AERA 5000 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई है। इस बाइक का डिफरेंट फीचर यह है कि इसमें इमरजेंसी एक्सीडेंड असिस्ट फीचर है। जिससे वाहन चलाते हुए सड़क पर किसी भी हादसा होने की स्थिति में यह सिस्टम चालक के लोकेशन को हेल्प सेंटर से कनेक्ट कर देगा।

6 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की पकड़ती है स्पीड 

अहमदाबाद बेस्ड स्टार्टअप कंपनी Matter की यह दमदार Ev Bike महज 6 सेकंड में 60 किलोमीटर तक की गति पकड़ने की क्षमता रखती है। बाइक में पावरफुल 10 kW की बैटरी है। यह 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ी है। कंपनी दावा करती है कि इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 125Km तक चलेगी। और पढ़िए –Mahindra Scorpio Classic S5 की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! MG Hector को दे सकती है टक्कर [caption id="attachment_169035" align="alignnone" ] Matter AERA 5000[/caption]

दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक 

बाइक में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम, डुअल सेंसर सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के दो वेरिएंट Aera 5000 और Aera 5000 Plus बाजार में उतारे गए हैं। Matter AERA 5000 1.43 लाख रुपये शुरूआती कीमत पर उपलब्ध (एक्स-शोरूम) है।

अलग-अलग राइडिंग मोड्स

बाइक की डिलीवरी जुलाई 2023 तक शुरू हो जाएगी। बाइक में इनबिल्ट एक्टिव कूलिंग सिस्टम, अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। बैटरी सामान्य चार्जर से 5 घंटे में चार्ज होती है। वहीं, DC फास्ट चार्जर से महज 2 घंटे का ही फुल चार्ज हो जाती है। और पढ़िए –Ultraviolette F77: सात सेकंड में 100 की स्पीड, यह बाइक है या तूफान, सिंगल चार्ज में देगी 307 किमी की रेंज

यह फीचर्स भी हैं

  • वाई-फाई, ब्लूटूथ
  • रियल टाइम बैटरी कंजप्शन
  • सॉफ्टवेयर को ओवर द एयर (OTA) अपडेट
  • 7 इंच का LCD ट्चस्क्रीन
  • ऑपलाइन नेविगेशन, एक्सीडेंट डिटेक्शन और इमरजेंसी नॉटिफिकेशन
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.